AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 May 2017

सम्पूर्ण निमाड़ मंे स्वच्छता की संस्कृति को अपनाना होगा - कलेक्टर श्रीमती नायक

सम्पूर्ण निमाड़ मंे स्वच्छता की संस्कृति को अपनाना होगा
- कलेक्टर श्रीमती नायक
स्वच्छ भारत मिशन में अच्छा कार्य करने वालो को किया सम्मानित



खण्डवा 23 मई, 2017 - मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मागांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र सहित अन्य जिला अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने अपने उद्बोधन में भारतीय संस्कृति में स्वच्छता का संदेष की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का नारा केवल शासकीय तौर पर न हो बल्कि आपकी संस्कृति के रूप में आपके जीवन में अच्छी आदत के रूप में शामिल होनी चाहिए। युवा वर्ग का उपयोग कर गांवो में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाये। उन्होंने कहा कि आपको ग्रामों के विभिन्न वर्गो को जोड़ना है, महिलाओं को नेतृत्व देना है तभी आप स्वच्छता के संदेष को घर-घर पहॅुंचा पायेंगे और न केवल खण्डवा बल्कि सम्पूर्ण निमाड़ में स्वच्छता की संस्कृति को अपनाना होगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर निमाड़ी गीत बनाकर उसके माध्यम से लोगों को जागरूक करें। 
 स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत अहम भूमिका निभाने वाले सक्रिय व्यक्तियांे को प्रत्येक माह मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान दिवस आयोजित कर सम्मानित किया जा रहा है।  कार्यक्रम में 67 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विगत माह स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत श्रेष्ठ कार्य किया है। यह सम्मान आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पीआरआई मेम्बर, किसी भी अधिकारी/कर्मचारी सामुदाय सदस्य, राजनीतिक/स्वाभाविक नेता आदि में से किसी को भी जिसने विगत माह स्वच्छ भारत मिशन में अच्छा कार्य किया हो को दिया गया। कार्यक्रम में प्रभारी ब्लॉक समन्वयक श्री हरीष मौर्य, बरखेड़ी सरपंच श्री राजेष चौहान, पलानीमाल हरसूद सरपंच श्री गौरव पालीवाल, खुषबु पटेल, षिवकुमार मण्डलोई, स्वराज त्रिवेदी, राजेष पटेल आदि ने भी अपने अनुभव बतायेे। 

No comments:

Post a Comment