लाईफ लाईन एक्सप्रेस का कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिकरवार ने किया उद्घाटन
10 मार्च से प्रारंभ होगा पंजीयन कार्य
5 तरह के रोगों का किया जाएगा उपचार
खण्डवा (09मार्च,2015) - देषभर के अनेक शहरों में अच्छे इलाज से वंचित लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने वाली जीवन रेखा एक्सप्रेस का सोमवार को कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह सिकरवार ने उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कंपनी द्वारा एससीआर प्रोजेक्ट के अंतर्गत इम्पेक्ट इंडिया फाउण्डेषन के तत्वावधान में यह लाईफ लाईन एक्सप्रेस खण्डवा पहॅुंची है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक प्रषासन एवं उद्योगीय संबंध श्रेयस आचार्या द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि महिन्द्र एवं महिन्द्रा लाइफ लाईन एक्सप्रेस का उद्घाटन खण्डवा रेल्वे स्टेषन प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 पर 9 मार्च को प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें श्री आचार्या ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रायोजित इम्पेक्ट इंडिया फाउण्डेषन का दुनिया का पहला चलित अस्पताल है। जो कि 16 जुलाई 1991 को अस्तिस्व में आया। जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह लाईफ लाईन एक्सप्रेस उच्च तकनीक से विकलांगता के इलाज और उसकी रोकथाम की दिषा में विगत 24 वर्षो से सराहनीय कार्य करता आ रहा है। इसके साथ ही भारतीय रेल्वे द्वारा दी गई इस लाइफ लाईन एक्सप्रेस में 5 कोच है।
जिसमें पहले कोच में पावर कार के अलावा कर्मचारियों का डिब्बा पेंट्री क्षेत्र है। दूसरे कोच में कार्यालय और मेडिकल स्टोर के साथ ही दो आटोक्लेव यूनिट शामिल है। इसमें एक ड्राइंग रूम भी है। ट्रेन में तीन ऑपरेटिंग टेबल के साथ एक मुख्य ऑपरेषन थिएटर है और दो ऑपरेषन टेबल के साथ एक दूसरा छोटा ऑपरेषन थियेटर है। दूसरा थिएटर एक स्टैंड अलोन ऑपरेषन थियेटर की तरह है जो ट्रेन से अलग किया जा सकता है । जो आपदा प्रबंधन में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही उद्घाटन सत्र में महिन्द्र एण्ड महिन्द्र लिमिटेड के ऑफिसर अनयभान घोष, सुषील सिंह, रजनीष गौर, भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण अनयभान घोष ने दिया। इसके पूर्व दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन समारोह का शुभारंभ कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिकरवार ने किया।
लाईफ लाईन एक्सप्रेस में 5 तरह के रोगों का उपचार किया जाएगा, आज से पंजीयन प्रारंभ - लाईफ लाईन एक्सप्रेस में मोतियाबिंद , बहरेपन का इलाज, कटे होठ का ऑपरेषन, दाँतो का उपचार एवं मिर्गी का उपचार किया जाता है। इन मरीजो का उपचार 10 मार्च से 25 मार्च तक प्रारम्भिक परीक्षण रिचर्ड पाम्पुरी अस्पताल इन्दौर रोड खण्डवा में किया जाएगा। साथ ही ऑपरेषन खण्डवा रेल्वे स्टेषन पर प्लेट फार्म नम्बर 6 पर स्थिल लाईफ लाईन में सुप्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा निःषुल्क किया जावेंगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम के अनुसार -
ऽ 10 और 11 मार्च को संत रिचर्ड पामपुरी अस्पताल खण्डवा में ऑंखों मोतियाबिंद से संबंधित मरीजों का चयन किया जाएगा। जिनका की ऑपरेषन 12 से 19 मार्च तक लाईफ लाईन एक्सप्रेस में किया जाएगा।
ऽ 20 और 21 मार्च को संत रिचर्ड पाम्पुरी अस्पताल खण्डवा में कान का परदा बदलना और बहरेपन के लिए मषीन एवं इलाज से संबंधित मरीजों का चयन किया जाएगा। जिनका की ऑपरेषन 21 से 25 मार्च तक लाईफ लाईन एक्सप्रेस में किया जाएगा।
ऽ 20 और 21 मार्च को संत रिचर्ड पाम्पुरी अस्पताल खण्डवा में कटे हांेठ से संबंधित मरीजों का चयन किया जाएगा। जिनका की ऑपरेषन 21 से 25 मार्च तक लाईफ लाईन एक्सप्रेस में किया जाएगा।
ऽ 13 और 15 मार्च को संत रिचर्ड पाम्पुरी अस्पताल खण्डवा में मिर्गी से संबंधित मरीजों का चयन किया जाएगा। जिनका की ऑपरेषन 13 से 15 मार्च तक लाईफ लाईन एक्सप्रेस में किया जाएगा।
ऽ 16 और 25 मार्च को संत रिचर्ड पाम्पुरी अस्पताल खण्डवा में दॉंत चिकित्सा और उपचार से संबंधित मरीजों का चयन किया जाएगा। जिनका की ऑपरेषन 16 से 25 मार्च तक लाईफ लाईन एक्सप्रेस में किया जाएगा।
क्रमांक/28/2015/324/वर्मा
No comments:
Post a Comment