AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 9 March 2015

परिपक्व हो चुकी रवि फसल गेंहू व चना कि कटाई व भण्डारण कार्य पूर्ण करे किसान भाई

परिपक्व हो चुकी रवि फसल गेंहू व चना कि कटाई व भण्डारण कार्य पूर्ण करे किसान भाई

खण्डवा (09मार्च,2015) - उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग  ओ. पी. चौरे ने जिले के किसान भाईयों से अपील की है कि , आगामी दिवसो में मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कहीं - कहीं पर अंाषिक वर्षा होने की संभावना है। इसलिए तैयार हो गई रबी फसल गंेहू व चना फसल में यदि परिपक्वता पूर्ण हो चुकी हो तो उसकी कटाई व भण्डारण का कार्य पूर्ण कर लें। यदि वर्षा की स्थिति बनती है तो वर्षा से निपटने के लिए सुरक्षित उपाय करें।  फसल को वर्षा से बचाने के लिए तिरपाल आदि की व्यवस्था करें। 
          साथ ही कृषक भाईयों से अनुरोध है कि आगामी खरीफ मौसम के लिए अपनी आवष्यकतानुसार सेवा सहकारी समितियोें से उर्वरको का उठाव कर लें। वर्तमान में समितियो में पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है। इसलिए उर्वरक जैसे - मिश्रण उर्वरक, डीएपी व अन्य उवर्रको का भण्डारण कर लंे। समितियो से उर्वरक उठाव पर किसी प्रकार का ब्याज नही लिया जाएगा। साथ ही उर्वरक की होने वाली किल्लत नहीं होगी।
क्रमांक/31/2015/327/वर्मा

No comments:

Post a Comment