AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 March 2015

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत शासन द्वारा निहित मात्रा अनुसार सामग्री की जाएगी प्रदाय

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत शासन द्वारा निहित मात्रा अनुसार सामग्री की जाएगी प्रदाय

खण्डवा (24मार्च,2015) - जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की शासन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अन्त्योदय कार्डधारियों और प्राथमिकता कार्डधारी परिवारों को माह मार्च 2015 से शासन द्वारा निर्धारित अनुपात में साम्रगी प्रदान की जाएगी जिसमें -
 अन्त्योदय कार्डधारियों को 25 किलो गेहॅू , 05 किलो चावल, और 5 किलो मक्का , 1 किलो नमक और 1 किलो शक्कर प्रतिकार्ड में दिया जाना है।
 इसी प्रकार प्राथमिकता परिवारों को 2 किलो गेहूॅं प्रति सदस्य, 2 किलों चावल प्रति सदस्य, और 1 किलो मक्का , 1 किलो नमक , और 1 किलो शक्कर प्रतिकार्ड, समस्त प्राथमिकता कार्डधारियों को पूर्ण मात्रा में दिया जाना है। 
माह में जिस उचित मूल्य दुकान की पात्रता पर्ची जिस दुकान की जारी हुई है वे कार्डधारी परिवार उसी दुकान से सामग्री प्राप्त करना सुनिश्चित करेगेें।
क्रमांक/96/2015/394/काषिव

No comments:

Post a Comment