AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 20 March 2015

ई-ऑक्शन के क्रियान्वयन पर वीडियो कान्फ्रेन्स 21 मार्च को

ई-ऑक्शन के क्रियान्वयन पर वीडियो कान्फ्रेन्स 21 मार्च को
रेत एवं अन्य गौण खनिज खदानों के ठेकेदार हो सकेंगे शामिल

खण्डवा (20मार्च,2015) - खनिज साधन विभाग द्वारा अब रेत एवं अन्य गौण खनिजों की नीलामी ई-ऑक्शन के माध्यम से की जाएगी। ई-ऑक्शन का मॉड्यूल सूचना प्रौघोगिकी विभाग द्वारा तैयार किया गया है। मॉड्यूल के क्रियान्वयन एवं उससे संबंधित मार्गदर्शन देने के लिए 21 मार्च को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग आयोजित की गयी है। 
सचिव खनिज साधन श्री शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में रेत एवं अन्य गौण खनिज खदानों के ठेकेदार जिलों के वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष से भागीदारी कर सकेंगे। सभी ठेकेदारों एवं खदान संचालकों को भाग लेने के लिए सूचित भी किया गया है। वीडियो कान्फ्रेन्सिंग प्रातरू 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी। वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में सभी जिला कलेक्टर, जिला खनि अधिकारी एवं एन.आई.सी. के ई-गवर्नेंस मैनेजर भी उपस्थित रहेंगे। 
क्रमांक/91/2015/389/वर्मा

No comments:

Post a Comment