AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 12 March 2015

16 मार्च से 31 मार्च तक आशा कार्यकर्ता

16 मार्च से 31 मार्च तक आशा कार्यकर्ता
घर-घर जाकर करेगी स्वास्थ्य संवाद
 

खण्डवा (12मार्च,2015) -  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. पनिका द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 16 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक ग्राम व शहरीय क्षेत्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकताओं द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य संवाद स्थापित किया जायेगा। जिसके तहत् ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी झुग्गी बस्तियों में ग्रामीण व शहरी कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार की स्वास्थ्य की स्थिति का प्रपत्र तैयार किया जाएगा। जो आशा कार्यकर्ता के पास चार तरह के प्रपत्र होंगे । इस दौरान ममता एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी, जिसमें गर्भ का शीघ्र पंजीयन, गर्भवती की प्रसव पूर्व चार जांच, गर्भवस्था के खतरे के संकेत, संस्थागत प्रसव हेतु प्रोत्साहन तथा प्रसव पश्चात् देखभाल के साथ ही जन्म लेने वाले नवजात शिशु का स्तनपान, टीकाकरण, घर पर उचित देखभाल, बाल्यकाल में संक्रामक बीमारियॉं जैसे दस्त रोग, निमोनिया, कुपोषण, मलेरिया एवं डेंगू की पहचान एवं उपचार सम्मिलित है। साथ ही साथ एच-1, एन-1, स्वाईन फ्लू के लक्ष्य, कारण, एवं बचाव संबंधी सावधानियों की जानकारी दी जायेगी । 
क्रमांक/43/2015/339/वर्मा

No comments:

Post a Comment