AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 16 March 2015

अपराधों के अनुसंधान में वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन एवं महत्ता तथा न्यायालय में प्रभावी प्रस्तुतीकरण विषय पर एक दिवसीय प्रषिक्षण सम्पन्न

अपराधों के अनुसंधान में वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन एवं महत्ता तथा न्यायालय में प्रभावी प्रस्तुतीकरण विषय पर एक दिवसीय प्रषिक्षण सम्पन्न

खण्डवा (16मार्च,2015) -   रविवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष खण्डवा में एक दिवसीय प्रषिक्षण - अपराधों के अनुसंधान में वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन एवं महत्ता तथा न्यायालय में प्रभावी प्रस्तुतीकरण विषय पर एक दिवसीय प्रषिक्षण रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह सिकरवार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल व  वैज्ञानिक अधिकारी आर.एल. बारीवाल की उपस्थिति में मॉं सरस्वती पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर प्रषिक्षण का उद्घाटन किया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री खाण्डेल द्वारा प्रषिक्षण की रूपरेखा एवं उद्देष्य के बारे में विस्तार से बताया । वहीं मुख्य अतिथी पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्रसिंह सिकरवार द्वारा अपराधों के अनुसंधान में वैज्ञानिका साक्ष्यों का संकलन एवं उसकी महत्ता के बारे में विस्तार से बताया एवं  न्यायालय में प्रकरण प्रभावी रूप से प्रस्तुत करने के संबंध में बताया गया। 
          इसके साथ ही वैज्ञानिक अधिकारी आर.एल. बारीवाल ने घटनास्थल से तथा प्रकरण में वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किस प्रकार से किया जावे और उसमें क्या सावधानी बरती जाये प्रषिक्षणार्थियों को उदाहरण देकर बताया । विचारण के दौरान न्यायालय में प्रकरणों में वैज्ञानिक साक्ष्यों का महत्व और परिस्थितीजन्य साक्ष्यों के संबंध में तथा गवाहो के अभियोजन पक्ष में गवाही के संबंध मे अष्विनी भाटे अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक द्वारा बताया । वहीं जिला चिकित्सालय शक्ति सिंह राठौर ने चोटो के प्रकार एवं उनकी गंभीरता और घायलों का मेडिकल परीक्षण व पोस्टमार्टम कराते समय सॉवधानियॉं एवं अपराध में उसकी क्या महत्ता है, उस पर विस्तार से बताया। कोई भी घटना जब घटित होती है तब अंगुल चिन्ह का बहुत ही महत्वपूर्ण वैज्ञानिक साक्ष्य है ।  घटनास्थल से एवं विवेचना के दौरान अंगुल चिन्ह किस प्रकार से सुरक्षित एवं अंगुल चिन्ह लेने के संबंध में उप निरीक्षक पवन वर्मा ने अंगुल चिन्ह शाखा खण्डवा द्वारा सराहनीय प्रस्तुतीकरण किया गया। उन्होंने आने वाले समय में पुलिस विभाग में सम्पूर्ण कार्यवाही ऑनलाइन रहेगी। इस विषय में  सी.सी.टी.एन.एस. का प्रषिक्षण भी जिले में जारी है। सी.सी.टी.एन.एस के जानकार एचसीएल कंपनी की तरफ से दीनदयाल गुप्ता ने प्रषिक्षणार्थियों को इस संबंध में विस्तार से बताया गया की। इस प्रषिक्षण में उप पुलिस अधीक्षक श्री संेगर , नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीवान , तथा एसडीओपी मुन्दी श्री सिद्दकी, एसडीओपी हरसूद श्री गवली , थाना प्रभारी मोघट रोड़, पंधाना , किल्लोद, पिपलोद, खालवा, एवं उप निरीक्षक , सहायक उप निरीक्षक कुल 75 प्रषिक्षणार्थी शामिल हुए और कार्यक्रम का समापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल द्वारा किया गया।
क्रमांक/66/2015/364/वर्मा

No comments:

Post a Comment