AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 14 March 2015

खण्डवा जिले को ई गवर्नेस अवार्ड

खण्डवा जिले को ई गवर्नेस अवार्ड 

खण्डवा (14 मार्च2015) - मध्य प्रदेश शासन विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग तथा मध्य प्रदेश एजेन्सी फॉर प्रोमोशन ऑफ इन्फॉरमेशन टेक्नॉलॉजी भोपाल द्वारा वर्ष 2013-14 के लिये ई-गवर्नेस के क्षेत्र दिये जाने वाले राज्यस्तरीय अवार्ड के परिणाम घोषित कर दिए गए। जिसमें जिला ई-गवर्नेस सोसायटी खण्डवा द्वारा केटेगरी 6 Best E-Governed District  में किये गये नामांकन किया गया था। जिसमें 3 राज्य स्तरीय मूल्यांकन के उपरान्त जिले को इस श्रेणी विजेता घोषित किया गया है। 
कलेक्टर एवं अध्यक्ष ई-गवर्नेस सोसायटी खण्डवा के निर्देशों के क्रम में अवार्ड के लिये जिले में ई-गवर्नेस क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं के निरन्तर एवं सुक्रियान्वयन के क्रम में किया गया। जिनमें मुख्यतः एंड्राईड एवं वेब बेस्ड वर्क टेªकिंग एण्ड मॉनीटरिंग सिस्टम, ब्लॉक स्तरीय वीडियो कान्फ्रेेन्सिंग, ई-उपस्थिति, ई-कोषालय, ई-वाणिज्यक कर, ई-डिस्ट्रिक्ट, डीएम मॉनीटरिंग, एसएमएस गेटवे, सोशल मीडिया का शासकीय कार्यो में उपयोग एवं अन्य को सम्मिलित किया गया था। यह अवार्ड माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा भोपाल में आयोजित होने वाले समारोह में कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल को प्रदान किया जायेगा। 
क्रमांक/59/2015/357/वर्मा

No comments:

Post a Comment