AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 March 2015

विश्व क्षय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

विश्व क्षय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया   



खण्डवा (24मार्च,2015) - जिला क्षय अधिकारी द्वारा बताया कि मंगलवार को विष्व क्षय दिवस जिला अस्पताल परिसर में कैलाषचन्द्र पालीवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि डॉ. पी.एस.दवे के साथ विषिष्ट अतिथी के रूप में डॉ. सुभाष जैन , डॉ. योगेष शर्मा , डॉ. एस.एल.गुप्ता और रमाकान्त द्विवेदी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में टीबी जागरूकता के लिये बेनर, पोस्टर, माईकयुक्त वाहन द्वारा रैली को डॉ. व्ही.के.संजय , प्रभारी सी.एम.एच.ओ. खण्डवा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं कार्यक्रम के प्रारंभ में महात्मा गांधी के छाया चित्र पर मुख्य अतिथियो द्वारा मालापर्ण किया गया। अतिथियो का सम्मान व्ही.के.संजय, मधुर गर्ग, हरिकेष लाड़, संतोष मोखले, राधा शर्मा आदि ने किया।
इस अवसर पर जिला क्षय अधिकारी व्ही.के.संजय ने क्षय रोग के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि खण्डवा जिले में आषा कार्यकर्ताओ तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के माध्यम से इस रोग पर नियंत्रण किया जा रहा है। डॉ. पी.एस. दवे एवं डॉ. योगेष शर्मा ने भी संबोधित किया। अंत में अध्यक्ष कैलाषचन्द्र पालीवाल वरिष्ठ समाजसेवी ने कहा कि प्रदेष में अन्य जिलो की तुलना मे डॉ. संजय के नेतृत्व में इस रोग के निदान पर अच्छा कार्य किए जाने पर बधाई भी दी। कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाले कार्यकर्ता रजिया बानो एवं भगवती मालवीय को प्रषंसा पत्र देकर भी पुरस्कृत किया गया। 
  क्रमांक/97/2015/395/काषिव

No comments:

Post a Comment