AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 11 March 2015

जिला प्रषासन ने किए भूअर्जन राषि के ब्याज से 35 लाख खर्च

जिला प्रषासन ने किए भूअर्जन राषि के ब्याज से 35 लाख खर्च

खण्डवा (11मार्च,2015) - बुधवार को खण्डवा से प्रकाषित एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र में  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सभा के संबंध मंे एक समाचार प्रकाषित हुआ है। जिसका षीर्षक ‘‘जमीन के मुआवजे के लिए आए रूपए प्रधानमंत्री की सभा पर खर्च‘‘ उपषीर्षक ‘‘सिंगाजी पावर प्लांट का लोकापर्ण और भूमिपूजन पड़ा 10 करोड़ का , दादाजी प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण के जिला प्रषासन के पास है 28 करोड़ रूपये‘‘ । यह समाचार पूर्णतः भ्रामक होकर तथ्यों पर आधारित नहीं है। स्पष्ट किया जाता है कि जिला प्रषासन के पास ना तो 28 करोड़ रूपये जमा है और ना ही संत सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट के लोकापर्ण एवं षिलन्यास समारोह में 10 करोड़ रूपये का व्यय हुआ है। 
जिला प्रषासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यता यह है कि जिले में भूअर्जन के लिए 2.25 करोड़ रूपये की राषि काफी समय से जमा है। जिसमें से अर्जित ब्याज की राषि में से  सिंगाजी थर्मल पांवर प्लांट के लोकापर्ण एवं भूमिपूजन के समारोह में व्यवस्था के लिए जिला प्रषासन द्वारा मात्र 35 लाख रूपये की राषि अग्रिम रूप से ली गई है। जो कि सामान्य प्रषासन विभाग से राषि प्राप्त होने पर समायोजित कि जाएगी। 
क्रमांक/34/2015/330/वर्मा

No comments:

Post a Comment