AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 16 March 2015

16 मार्च से 22 मार्च तक राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल व स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता सप्ताह का होगा आयोजन

16 मार्च से 22 मार्च तक राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल व स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता सप्ताह का होगा आयोजन
विधायक श्री वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना
जिला स्तरीय कार्यषाला का भी हुआ आयोजन
गॉंव - गॉंव में मोबाईल लेब भेजकर पेयजल परीक्षण कराये - कलेक्टर श्री अग्रवाल



खण्डवा (16मार्च,2015)-  राष्ट्रीय ग्रामणी पेयजल व स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत 16 मार्च से लेकर 22 मार्च तक जागरूकता सप्ताह का आयोजन हो रहा है। लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित इस जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को विधायक खण्डवा श्री देवेन्द्र वर्मा ने पेयजल, स्वच्छता एवं जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया। जिसकी उपयोगिता बताते हुए कार्यपालन यंत्री लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने कहा कि यह रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को पेयजल गुणवत्ता एवं पेयजल संरक्षण के संबंध में जागरूक करेगा। यह रथ राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, स्वच्छता एवं जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत जनजागृति के लिए रवाना किया गया है। 
  इसके साथ ही जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत ही सोमवार को कलेक्टोरेट सभागृह में लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यषाला का भी आयोजन किया गया। जिसमें ईई पीएचई वी.एस. बारस्कर ने इस सप्ताह के अंतर्गत होने वाली समस्त गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की। इस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों में मोबाईल लेब भेजकर पेयजल का परीक्षण कराने के निर्देष दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि इस दौरान ग्रामीण किस तरह से पेयजल का स्वयं परीक्षण कर सके , उसका जीवतं प्रदर्षन करें। 
 इस दौरान कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री बारस्कर ने बताया कि विभाग द्वारा इस सप्ताह में  राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, स्वच्छता एवं जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत 16 मार्च से 22 मार्च तक ग्राम पंचायत स्तर, विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगीं। साथ ही -
विकासखण्ड स्तरीय कार्यषाला का आयोजन किया जाएगा।
शहर , जनपद के मुख्य स्थलों पर होर्डिंग्स लगाए जाएगंे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विजेताओं को पुरूस्कृत करने के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार विकासखण्ड स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन।
परम्परागत रूप से स्वच्छ पेयजल के संदर्भ में उद्घोषणा एवं मुनादी करवाई जाएगी।
विषेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा।
प्रातः काल रैली जल संवर्धन, संरक्षण एवं गुणवत्ता विषय पर बैनर, तखती, पोस्टर इत्यादि के साथ रैली का भी आयोजन किया जाएगा।
समस्त जल स्त्रोतों की गुणवत्ता जांच एवं उसकी गुणवत्ता रिपोर्ट जिला स्तर पर भेजी जाएगी।
सभी गुणवत्ता प्रभावित हेण्डपंपों में लाल कलर एवं सुरक्षित स्त्रोंतो पर हरा कलर कराए जायेंगे।
हेण्डपंप के प्लेटफार्म का सुधार कार्य , सोख्ता गड्ढा का निर्माण कराया जायेगा।
ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति सदस्य, पंचायत सदस्यों, स्व-सहायता समूह सदस्यों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, क्लस्टर एवं ब्लॉक कोआर्डिनेटर द्वारा पूरे सप्ताह घर - घर सम्पर्क कर जल गुणवत्ता, संरक्षण का संदेष देंगे।
जल एवं स्वच्छता पर आधारित फिल्म का प्रदर्षन कराया जाएगा।
सोलर पंप योजना, निर्मल ग्राम पुरस्कृत पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों का एक्सपोजर विजिट कराया जायेगा।
ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कर स्थायित्व की रणनीति बनाई जाएगी।
  इस दौरान कार्यषाला में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर और अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल समेत अन्य विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
क्रमांक/64/2015/362/वर्मा

No comments:

Post a Comment