AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 26 March 2015

मंत्री कुंवर श्री विजय शाह द्वारा दिलाई गई जिला पंचायत खण्डवा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को शपथ

मंत्री कुंवर श्री विजय शाह द्वारा दिलाई गई जिला पंचायत खण्डवा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को शपथ
--------
सांसद श्री चौहान द्वारा की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता




खण्डवा (26मार्च,2015) - जिला पंचायत खण्डवा के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यांे का प्रथम सम्मिलन व शपथ विधि समारोह 26 मार्च 2015 गुरूवार को आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री कुंवर श्री विजय शाह द्वारा जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षता कर रहे सांसद श्री नन्दकुमार सिंह चौहान द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष , उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को शुभकामना देते हुये कहा कि जनप्रतिनिधि उनके क्षेत्र के विकास की धुरी होता है एवं उसे बिना किसी भी भेदभाव के क्षेत्र का समग्र विकास करना चाहिए। श्री चौहान ने जनप्रतिनिधियों को सेना के सैनिको की तरह कर्तव्य पर्याणता से काम करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान उनके द्वारा सर्तकता एवं निगरानी समिति के सदस्यों की घोषणा भी की गई। नवीन सदस्यो के रूप में श्रीमती प्रमिला राजेश पटेल, सुरजपाल सिंह, हाजीहसन पटेल के साथ’-साथ एनजीओ के प्रतिनिधि के रूप में दिलीप राठौर को नामांकित किया गया। उदबोधन के दौरान श्री चौहान ने मनरेगा योजना को ग्रामीण विकास की प्रमुख योजना बताते हुये कहा कि केन्द्र शासन जल्द ही मनरेगा में नवीन प्रावधान करते हुये 60ः40 के स्थान पर 40ः60 का प्रावधान करने वाली है। जिसके बाद मजदूरी पर 40 प्रतिशत राशि एवं सामग्री पर 60 प्रतिशत राशि का व्यय किया जा सकेगा। जिसके लाभ स्वरूप ग्रामीण क्षेत्र में बनने वाली संरचनाऐ अधिक उपयोगी व जनहितकारी हो सकेगी। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री कुंवर श्री विजय शाह द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को शुभकामना देते हुये कहा कि जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पेयजल की सुचारू व्यवस्था हेतु सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। उन्हांेने वर्तमान में हुये फसल नुकसान के प्रति माननीय मुख्यमंत्री व शासन की सवेदनशीलता से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिन परिवारो की फसल का नुकसान अधिक हुआ है, उन्हें 1 रूपये की दर से अतिरिक्त अनाज शासन के द्वारा दिया जायेगा। कार्यक्रम को जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह तोमर द्वारा भी संबोधित किया गया। श्री तोमर ने कहा कि जिला पंचायत की नवीन परिषद् में अनुभवी लोग निर्वाचित होकर आये है जो ग्रामीण विकास के नवीन कार्यो को संपादित करेगे। 
श्री तोमर द्वारा उनके कार्यकाल के दौरान सहयोग प्रदान करने के लिये समस्त जनप्रतिनिधियों अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार भी माना गया। कार्यक्रम में खण्डवा महापौर नगर पालिक निगम श्री सुभाष कोठारी खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा , मान्धाता विधायक श्री लौकेन्द्रसिंह तोमर, पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर और अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक मर्यादित खण्डवा श्री हुकुमचंद यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा श्री अमित तोमर द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं आभार प्रदर्शन अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा श्री के.आर. कानूडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री आलोक जोशी ने किया। 
क्रमांक/106/2015/404 /

No comments:

Post a Comment