AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 March 2015

सीईओ जिला पंचायत श्री अमित तोमर द्वारा की गयी ग्रामीण विकास के कार्यो की समीक्षा

सीईओ जिला पंचायत श्री अमित तोमर द्वारा की गयी ग्रामीण विकास के कार्यो की समीक्षा
--------
स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत कम प्रगति वाले 1 सहायक यंत्री व 27 उपयंत्रियों को जारी किये गये कारण बताओ सूचना पत्र
कार्यो में प्रगति आने पर ही संविदा अवधि में वृद्धि करने के दिये निर्देश 


खण्डवा (27मार्च,2015) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, खण्डवा श्री अमित तोमर द्वारा शुक्रवार 27 मार्च को ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमंे मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तोमर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा करते हुये स्वीकृत शौचालयो की तुलना में पूर्ण शौचालयो की प्रगति कम होने पर संबंधित सहायकयंत्री व उपयंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये। जिसके अंतर्गत पंधाना जनपद के सहायक यंत्री व जिले के 27 उपयंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए। साथ ही वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व निर्धारित लक्ष्य अनुरूप कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश भी दिये गये। सीईओ जिला पंचायत मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य पूर्णता, खाते फ्रीजिंग एवं डीपीआर फ्रीजिंग की समीक्षा की गई एवं उपयंत्रियो को कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के लक्ष्य दिये गये। साथ ही निर्देश दिये  कि संविदा अमले की संविदा अवधि में वृद्धि कार्यो में प्रगति आने पर ही बढाई जावेगी। मनरेगा अन्तर्गत कम प्रगति वाले अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों के विरूद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्हें भी कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये। 
बैठक में पंच-परमेश्वर योजना परफारमेन्स ग्रान्ट, बीआरजीएफ योजना, मध्यान्ह भोजन के कार्यो की समीक्षा भी की गई। बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.आर. कानूडे़, परियोजना अधिकारी डी.के. दशोरे, प्रमोद त्रिपाठी व सहायक परियोजना अधिकारी एवं जनपद पंचायत के सहायक यंत्री, उपयंत्री व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे।
     क्रमांक/110/2015/408/काषिव

No comments:

Post a Comment