सीईओ जिला पंचायत अमित तोमर ने पंधाना पहॅुंचकर स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
दिए आवश्यक दिशा निर्देश
खण्डवा (14नवम्बर,2014) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित तोमर ने गुरूवार को पंधाना पहॅंुचकर मतदान एवं मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान श्री तोमर ने नगर परिषद निर्वाचन के लिए उत्कृष्ट विद्यालय पंधाना में बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। वही उन्होंने मतगणना की तैयारियों की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के समय एसडीएम पंधाना, सुश्री जानकी यादव , तहसीलदार पंधाना ब्रजेन्द्र रावत, और सीएमओ नगर परिषद पंधाना उपस्थित थे।
क्रमांक/80/2014/1727/वर्मा
No comments:
Post a Comment