निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारी प्रारूप 19 पूर्णकर 18 नवम्बर तक डाक मतपत्र शाखा में करेें जमा
खण्डवा (14नवम्बर,2014) - नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के अंतर्गत चुनाव कार्यों में संलग्न मतदान कर्मियों को निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। प्रथम प्रशिक्षण के दौरान नगरीय क्षेत्र खंडवा, पंधाना और मंूदी में निवासरत पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को प्रारूप 19 उपलब्ध करा दिये गये है। प्रारूप 19 को वोटर कार्ड की छायाप्रति एवं निर्वाचन ड्ूयटी आदेश की छायाप्रति के साथ सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान जमा कराना होगा। ताकि उन्हें निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र जारी किया जा सके।
इस प्रकार समस्त कार्यालय में कार्यरत निर्वाचन कार्य में सलंग्न नगरीय क्षेत्र खंडवा, पंधाना और मंूदी में निवासरत शेष कर्मियों को जिन्हें प्रारूप 19 प्राप्त नहीं हुए वे स्थानीय निर्वाचन कार्यालय की डाक मतपत्र शाखा और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय खंडवा से प्रारूप 19 प्राप्त कर 18 नवम्बर के पूर्व निर्धारित दस्तावेजों सहित पूर्णकर डाक मतपत्र शाखा में जमा करना सुनिश्चित करें।
क्रमांक/81/2014/1728/वर्मा
No comments:
Post a Comment