AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 5 October 2021

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

 जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न


खण्डवा 5 अक्टूबर, 2021 - आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस कन्ट्रोल रूम खण्डवा में जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, सहायक कलेक्टर ज्योति शर्मा, एसडीएम खण्डवा श्री पी.के. पाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा, उपायुक्त नगर निगम श्री दिनेश मिश्रा तथा शांति समिति के सदस्य भी मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दुर्गा पाण्डाल एवं गरबा स्थल दायरे में रहे, इससे लोगों को आवागमन में परेशानी न हो। साथ ही सीरिज व झण्डा पाण्डाल में ही लगाया जायें। किसी भी प्रकार की शासकीय सम्पत्ति, रोड तथा खम्बों पर रोशनी एवं झण्डा नहीं लगाया जायें। रात्रि 10 बजे बाद डीजे एवं अन्य ध्वनि प्रसारण यंत्र प्रतिबंधित रहेंगे। गरबा पाण्डाल में समिति अपने जिम्मेदार सदस्यों को रखें, जिससे आकस्मिक जरूरत पड़ने पर तत्काल उपस्थित हो सके और पुलिस प्रशासन को सूचना दें सकें। सभी से अनुरोध किया गया कि अपने अपने त्यौहार शांति पूर्वक तथा दायरे में मनाएं।

No comments:

Post a Comment