AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 October 2021

खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए अतिरिक्त स्थैतिक निगरानी टीम गठित

 खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए अतिरिक्त स्थैतिक निगरानी टीम गठित

खण्डवा 26 अक्टूबर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन -2021 में व्यय अनुवीक्षण के लिए खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने अतिरिक्त स्थैतिक निगरानी टीम का गठन किया गया है। जारी आदेश अनुसार स्थैतिक निगरानी दल व्यय अनुवीक्षण सेल के घटक होंगे, जो कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उनके क्षेत्र में नियुक्त पर्यवेक्षक के मार्गदर्शन में उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करेंगे। स्थैतिक निगरानी दल, मुख्य मार्गो तथा जिले एवं राज्य की सीमाओं पर चेक पोस्ट बनावेंगी और अपने क्षेत्र में अवैध मद्य एवं संदेहास्पद वस्तुओं इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी रखेगी एवं समस्त कार्यवाही की वीडियोग्राफी करेगी, जिसकी डी.वी.डी. संबंधित लेखा दल को उपलब्ध कराएंगी। स्थैतिक निगरानी दल निर्वाचन की घोषणा की तारीख से लेकर मतदान की समाप्ति तक कार्य करते रहेंगे। प्रतिदिन की गई कार्यवाही को निर्धारित प्रपत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करेंगे। निर्वाचन कर्तव्य के संबंध में आयोग से प्राप्त विस्तृत निर्देश पृथक से प्रेषित किये जावेंगे। सभी दल कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे। 

जारी आदेश अनुसार नागचून स्थित स्थैतिक निगरानी दल में प्रातः 8 बजे से दोपहर 4 बजे तक श्री दिनेश कुमार पहारे, श्री हरिराम तांडिलकर एवं श्री नरेन्द्र की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह दोपहर 4 बजे से रात 12 बजे तक के लिए श्री दीपक कुमार सैनी, श्री दिनेश मस्कोले एवं श्री राहुल की तथा रात 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक श्री खेंमसिंह अवसे, श्री हरिराम तांडिलकर एवं श्री नरेन्द्र की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा केहलारी स्थित स्थैतिक निगरानी दल में प्रातः 8 बजे से दोपहर 4 बजे तक श्री मांगीलाल कनाडे, श्री इंद्रजीत सिंह एवं श्री अजय की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह दोपहर 4 बजे से रात 12 बजे तक के लिए श्री बाबुलाल मालवीय, श्री शिवेन्द्र एवं श्री पंकज की तथा रात 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक श्री प्रदीप कुमार भटनागर, श्री इंद्रजीत सिंह एवं श्री अजय की ड्यूटी लगाई गई है। इनके साथ एक-एक वीडियोग्राफर की भी ड्यूटी लगाई गई है।

No comments:

Post a Comment