AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 20 October 2021

खरगोन से निर्वाचन ड्यूटी में आने वालों की व्यवस्था के लिए अधिकारी तैनात

 खरगोन से निर्वाचन ड्यूटी में आने वालों की व्यवस्था के लिए अधिकारी तैनात

खण्डवा 20 अक्टूबर, 2021 - खण्डवा लोकसभा के लिए उप निर्वाचन-2021 के लिए खण्डवा जिले के 3 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होना है, इसके लिए 29 अक्टूबर को शासकीय आदर्श महाविद्यालय नहाल्दा से मतदान दलों को सामग्री वितरण किया जायेगा। आगामी 29 अक्टूबर को मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए खरगोन एवं इस जिले के मतदान अधिकारी के रूप में नियुक्त अधिकारी कर्मचारी 28 अक्टूबर को खण्डवा मुख्यालय पर आना आरंभ हो जायेंगे। अतः 28 अक्टूबर को उनके रात्रि विश्राम एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जारी आदेश अुनसार केन्द्रीय विद्यालय हरसूद रोड खण्डवा एवं पूनमचंद गुप्ता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन्स खण्डवा के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री अरविन्द चौहान को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अरविंद कुमार नितिन कुमार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन्स के लिए उपायुक्त नगर पालिका निगम श्री प्रदीप जैन को, आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास सर्किट हाउस के पास खण्डवा के लिए कार्यपालन यंत्री नगर पालिक निगम श्री कैलाश चौधरी, आदिवासी माध्यमिक प्राथमिक बालक आश्रम शाखा सर्किट हाउस के पास खण्डवा के लिए अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे एवं सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास प्राचीन सर्किट हाउस के पास खण्डवा के लिए सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री एस.के. नागराज को नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी खण्डवा तथा खरगोन जिले से मतदान के लिए आने वाले कर्मियों को बस स्टेंड से विश्राम स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। सम्पूर्ण परिसर में पर्याप्ता संख्या में प्रसाधनों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। 

No comments:

Post a Comment