AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 October 2021

प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें उपलब्ध कराने के लिए अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश

 प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें उपलब्ध कराने के लिए अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश

खण्डवा 25 अक्टूबर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन-2021 के लिए नियुक्त मतदान दलों के सदस्यों की महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण 26 अक्टूबर को दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण एस.एन. कॉलेज एवं केन्द्रीय विद्यालय खण्डवा में दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक दिया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाडे ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी खण्डवा, पंधाना, पुनासा एवं छैगांवमाखन को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रतिदिन प्रशिक्षण प्रारंभ होने के 1 घण्टे पूर्व 20-20 ई.वी.एम. मशीने एवं वीवीपैट मशीनों को नहाल्दा स्थित निर्वाचन वेयर हाउस प्रभारी से प्राप्त करने के बाद एवं प्रशिक्षण समाप्त होने के तुरंत बाद जमा कराये जाने के लिए अपने स्तर से अधिकारी कर्मचारियों को नियुक्त कर जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराएं। सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी सहायक लेखा अधिकारी जनपद पंचायत खण्डवा श्री अजय उपाध्याय के निर्देशन में कार्य संपादित करेंगे। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाडे ने एसडीएम खण्डवा को निर्देश दिए कि दोनों प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षण प्रारंभ होने के पूर्व स्ट्रांग रूम से सुबह ई.वी.एम. मशीनों को लाने एवं प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात जमा कराने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र पर 10-10 कोटवार कुल 20 कोटवारों की अविलम्ब नियुक्ति की जाकर पालन प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत करायें। नियुक्त कोटवारी श्री अजय उपाध्याय लेखाधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खण्डवा के निर्देशन में कार्य संपादित करेंगे।

No comments:

Post a Comment