AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 19 October 2021

मतदान दलों के सदस्यों को दिया जा रहा द्वितीय चरण का प्रशिक्षण

 मतदान दलों के सदस्यों को दिया जा रहा द्वितीय चरण का प्रशिक्षण




खण्डवा 19 अक्टूबर, 2021 - खण्डवा लोकसभा उप निर्वाचन के लिए आगामी 30 अक्टूबर को मतदान सम्पन्न होगा। मतदान दल के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो एवं तीन को द्वितीय चरण प्रशिक्षण एस.एन. कॉलेज एवं केन्द्रीय विद्यालय खण्डवा में दिया गया। उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण 25 अक्टूबर तक मतदान दलों को दिया जायेगा। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री कुलदीप फरे ने प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित मतदान दलों के अधिकारियों से कहा गया कि वे प्रशिक्षण में बताई जानकारी को अच्छी तरह समझ लें तथा पीठासीन अधिकारी के प्रशिक्षण के लिए दी गई पुस्तिका का अच्छी तरह अध्ययन कर लें, ताकि मतदान के दिन उन्हें समस्या न आये। कोई भी प्रश्न उनके मन में हो तो आज अपने मास्टर ट्रेनर्स से उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने उपस्थित सभी पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान वे निष्पक्ष व निडर रहकर कार्य करे। 

प्रशिक्षण के दौरान बताया कि मतदान दल के सदस्य उन्हें मिली वीवीपैट मशीन को धूप से बचाकर रखे, क्योंकि धूप में मशीन का सेंसर खराब होने की संभावना रहती है। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों से मॉकपोल की प्रक्रिया व ईव्हीएम मशीन की सीलिंग प्रक्रिया के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान के दिन मतदान से पूर्व निर्धारित समय पर मॉकपोल अवश्य सम्पन्न कराये तथा यह ध्यान रखे की मॉकपोल के समय विभिन्न अभ्यार्थियों के मतदान एजेंट भी उपस्थित रहे। सभी मतदान एजेंटों के निर्धारित प्रपत्र पर हस्ताक्षर करा लें। मतदान के दिन प्रत्येक 2-2 घंटे के अंतराल से अपने मतदान केन्द्र के मतदान प्रतिशत की जानकारी सेक्टर अधिकारी को देते रहें। किसी भी मतदान केन्द्र के भीतर व बाहर यदि कोई व्यक्ति शांतिभंग करने का प्रयास करता है तो वहां तैनात पुलिस कर्मी को उस व्यक्ति को वहां से हटाकर उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दें। पीठासीन अधिकारी यह जरूर समझ लें कि मॉकपोल के बाद ईव्हीएम से मॉकपोल के दौरान डाले गए वोट क्लियर जरूर किए जायेें। इसी तरह मतदान सम्पन्न होने के बाद ई.व्ही.एम. मशीन का क्लोज बटन जरूर दबा दें।

No comments:

Post a Comment