AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 23 October 2021

मतदान दलों के सदस्यों को सामग्री वितरण संग्रहण के लिए 26 अक्टूबर को दिया जायेगा प्रशिक्षण

 मतदान दलों के सदस्यों को सामग्री वितरण संग्रहण के लिए 26 अक्टूबर को दिया जायेगा प्रशिक्षण 

खण्डवा 23 अक्टूबर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन के लिए गठित मतदान दलों के सदस्यों को सामग्री वितरण संग्रहण के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाडे ने बताया कि यह प्रशिक्षण 26 अक्टूबर को केन्द्रीय विद्यालय खण्डवा व एस.एन. कॉलेज खण्डवा में प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक दिया जायेगा। जारी आदेश अनुसार केन्द्रीय विद्यालय में एस.एन. कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. एस.एस. डाबर प्रशिक्षण के प्रभारी होंगे। जबकि एस.एन. कॉलेज में शासकीय नीलकण्ठेश्वर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अविनाश दुबे प्रशिक्षण के प्रभारी रहेंगे। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाड़े ने प्रशिक्षण स्थलों के कक्षों को सुबह 9 बजे एवं दोपहर 1ः30 बजे दोनों समय प्रशिक्षण से पूर्व सेनीटाइज करने के लिए नियमित कर्मचारी की व्यवस्था करने के निर्देश आयुक्त नगर निगम को दिए ताकि प्रशिक्षण कार्यक्रम सुचारू रूप से संपादित हो सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण स्थल पर मास्क, हेण्ड ग्लब्ज एवं थर्मल स्क्रीनिंग एवं पर्याप्त मात्रा में सेनीटाईजर उपलब्ध करायें। इसके अलावा चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए। एस.एन. कॉलेज एवं केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण केन्द्र पर कुर्सी, पेयजल आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाडे ने प्राचार्यो को निर्देश दिए कि मतदान दलों के सदस्यों को सामग्री वितरण संग्रहण का प्रशिक्षण देने के लिए 11-11 कक्षों की आवश्यकता होगी, जिसमें प्रत्येक कक्ष में 40-40 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके अलावा अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी को प्रशिक्षण स्थल पर सतत् विद्युत प्रदाय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

No comments:

Post a Comment