AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 14 October 2021

निष्पक्ष चुनाव के लिए किए गए जतन की जानकारी हासिल की एसीईओ श्री कौल ने

 निष्पक्ष चुनाव के लिए किए गए जतन की जानकारी हासिल की एसीईओ श्री कौल ने
आयोग द्वारा जारी निर्देशों से अपडेट किया अधिकारियों को


खण्डवा 14 अक्टूबर, 2021 - स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्वाचन के लिए संसदीय क्षेत्र में किए गए जतन के बारे में आज मध्यप्रदेश के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल ने कलेक्टर कार्यालय के सभागार में अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था, शराब की अवैध बिक्री, अवैध शस्त्रों रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही, अपराधी तत्वों को बांड ओवर करने के साथ ही निर्वाचन के लिए की गई व्यवस्थाओं के जानकारी प्राप्त की। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक श्री राकेश् गुप्ता, कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाडे, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे सहित विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में श्री कौल ने सभी एआरओ को निर्देश दिए कि अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता का पालन करवाते हुए उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पोस्टर बेलेट के संबंध में जानकारी लेते हुए 80 वर्ष से अधिक आयु के, दिव्यांगजन एवं कोविड के मतदाताओं को पोस्टर बेलेट से मतदान करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने सभी एआरओ को निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों पर जरूरी आवश्यक  व्यवस्थाएं हो और चेक पोस्ट पर भी सतत निगरानी रखी जाएं। मतदान दलों को प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम मशीन व वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर स्वयं मतदान दल से करवाया जाए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री गुप्ता ने कानून व्यवस्था के संबंध में लोकसभा के अंतर्गत एआरओ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि एसएसटी और एफएसटी टीम को नियमित रूप से निगरानी रखकर कार्य करें। शेडो एरिया में विशेष निगरानी रखी जाएं, बाण्ड ओवर में कोई कमी न हो, पुलिस और सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र का संयुक्त भ्रमण करें। चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण हो एवं समय समय पर क्रास चेक करते रहे। यह भी देखें कि वहां सीसीटीवी सही ढंग से कार्यरत है की नही। बैठक में मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। 

No comments:

Post a Comment