AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 October 2021

सेक्टर अधिकारी लगातार क्षेत्र के भ्रमण पर रहें - कलेक्टर श्री द्विवेदी

 सेक्टर अधिकारी लगातार क्षेत्र के भ्रमण पर रहें - कलेक्टर श्री द्विवेदी
लोकसभा उप निर्वाचन के लिए सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण



खण्डवा 27 सितम्बर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होना है। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लगातार क्षेत्र का भ्रमण करें। मतदान के दौरान सभी सेक्टर अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के पीठासीन अधिकारियों के सम्पर्क में रहे तथा मतदान के दौरान उन्हें आने वाली समस्याओं का त्वरित निराकरण करायें एवं अपने सेक्टर में शांति पूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न करायें। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान दिए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेक्टर अधिकारियों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. कुलदीप सिंह फरे ने पॉवर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह सहित विभिन्न अधिकारी व सेक्टर अधिकारीगण मौजूद थे।

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने इस दौरान सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के ग्रामों में शरारती तत्वों पर नजर रखें। साथ ही यह भी देखे कि राजनैतिक दलों या अभ्यर्थियों द्वारा कोई आमसभा या रैली आयोजित तो नहीं की जा रही हैं। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे ईव्हीएम की कन्ट्रोल यूनिट व वेलिट यूनिट को कनेक्ट करना जरूर सीख लें तथा उनके सेक्टर में आने वाले सभी मतदान दलों के कर्मचारियों को भी ईव्हीएम कनेक्ट करना जरूर सीखा दें। सेक्टर अधिकारी आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करें तथा हर घटना की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी जरूर करायें। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारियों को रिजर्व में ईव्हीएम मशीन अतिरिक्त दी जायेगी। इन मशीनों को निर्वाचन के तत्काल बाद निर्धारित स्थान पर जमा करायें। 

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने प्रशिक्षण के दौरान सभी सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई पुस्तिका का अच्छी तरह अध्ययन कर लें। सभी सेक्टर अधिकारी निर्वाचन के दौरान निष्पक्ष व निडर होकर कार्य करें। उन्होंने इस दौरान सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान के दिन मतदान से पूर्व निर्धारित समय पर मॉकपोल सभी मतदान केन्द्रों पर सम्पन्न हो जाये, वे सुनिश्चित कर लें। इसके साथ ही मतदान के पश्चात अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों के मतदान दलों की ईव्हीएम व वीवीपैट मशीन जमा होने तक मतदान दलों के सम्पर्क में रहे। प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों को समझाया कि वे अपने सेक्टर के पीठासीन अधिकारियों को यह जरूर समझा दें कि मॉकपोल के बाद ईव्हीएम से मॉकपोल के दौरान डाले गए वोट वे क्लियर जरूर कर दें। इसी तरह मतदान सम्पन्न होने के बाद शाम को क्लोज बटन दबाने के बारे में भी सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के पीठासीन अधिकारी को बताएं।

No comments:

Post a Comment