AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 October 2021

व्यय लेखा रजिस्टर का द्वितीय निरीक्षण सम्पन्न

 व्यय लेखा रजिस्टर का द्वितीय निरीक्षण सम्पन्न 


खण्डवा 26 अक्टूबर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन-2021 के लिए निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत किये जाने है, इसके लिए व्यय लेखा संबंधित सभी निर्वाचन व्यय रजिस्टर प्रदाय किये गए थे। लोकसभा उप निर्वाचन के सभी उम्मीदवारों के प्रतिदिन के निर्वाचन व्यय लेखा का परीक्षण निर्धारित तिथियों में किया जायेगा। इसी क्रम में व्यय लेखा रजिस्टर का द्वितीय निरीक्षण 25 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में व्यय प्रेक्षक श्री परदीप कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान व्यय लेखा के नोडल अधिकारी श्री आर.एस. गवली भी मौजूद थे। इस दौरान अभ्यर्थी श्री परीक्षित सिंह चौहान एवं श्री चेतन राठौर द्वारा व्यय प्रेक्षक के समक्ष निरीक्षण 25 अक्टूबर को किया गया है, उनके द्वारा संधारित दैनिक व्यय रजिस्टर में खर्चाे का भुगतान निर्वाचन हेतु खोले गये बैंक खाते से नही किया जा रहा है, इसके साथ ही आपके द्वारा दैनिक व्यय लेखा हेतु प्रस्तुत रजिस्टर में स्वयं के द्वारा हस्ताक्षर न किये जाकर सील अंकित की गई है। इसके अलावा अभ्यर्थी श्री कैप्टन भोजराज एवं श्री डॉ. हरेसिंह गुर्जर द्वारा संधारित दैनिक व्यय रजिस्टर में खर्चो का भुगतान निर्वाचन हेतु खोले गए बैंक खाते से नहीं किया जा रहा है। उप निर्वाचन व्यय लेखा का प्रस्तुतीकरण अभ्यर्थी श्री दारा सिंह पटेल खतवासे, श्री जहीर वकील एवं श्री रामगोपाल मालवीया द्वारा प्रेक्षक के समक्ष द्वितीय निरीक्षण 25 अक्टूबर को किया जाना था, लेकिन नियत दिनांक को आप या आपके अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर रिटर्निंग अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने अभ्यर्थियों से कहा कि वे 27 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे लेखा में नियमानुसार आवश्यक सुधार कर निर्वाचन व्यय लेखा व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें, अन्यथा व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किए जाने की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 में निहित प्रावधान के अधीन कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment