AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 19 October 2021

मतदान सामग्री वितरण व वापस जमा कराने हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व

 मतदान सामग्री वितरण व वापस जमा कराने हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व

खण्डवा 19 अक्टूबर, 2021 - खण्डवा लोकसभा उप निर्वाचन के लिए 30 अक्टूबर को मतदान सम्पन्न होगा तथा 29 अक्टूबर को मतदान दलों को शासकीय आदर्श महाविद्यालय नहाल्दा से मतदान सामग्री वितरित की जायेगी। मतदान के पश्चात 30 अक्टूबर को ईवीएम व अन्य मतदान सामग्री स्ट्रांग रूम में जमा की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि सामग्री वितरण व जमा कराने के लिए 20-20 काउंटर बनाए जायेंगे, इन काउंटरों पर अधिकारियों को मुख्य काउंटर प्रभारी नियुक्त किया गया है। जारी आदेश अनुसार मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए 1 से 20 तक काउंटर का प्रभारी तहसीलदार पुनासा श्री राजेश पाटीदार को बनाया गया है। जबकि खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए 1 से 20 तक काउंटर का प्रभारी तहसीलदार खण्डवा श्री भास्कर गाचले को तथा पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए 1 से 20 तक के काउंटर के प्रभारी नायब तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदार श्री नितिन चौहान को बनाया गया है। ये अधिकारी उन्हें आवंटित काउंटर्स के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केन्द्रों की सम्पूर्ण मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहण के प्रभारी होंगे तथा वे सामग्री वितरण आरंभ होने के पूर्व तथा मतदान पश्चात उन्हें आवंटित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतिम मतदान केन्द्र का दल आने तथा सभी मतदान मशीने नियत स्ट्रांग रूम में रखने के बाद ही शासकीय आदर्श महाविद्यालय नहाल्दा से प्रस्थान करेंगे। सम्पूर्ण मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहण के प्रभारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाडे रहेंगे। 

No comments:

Post a Comment