AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 22 October 2021

जिले में अनुपस्थित मतदाताओं से डाकमत पत्र से कराया जा रहा मतदान

 जिले में अनुपस्थित मतदाताओं से डाकमत पत्र से कराया जा रहा मतदान


खण्डवा 22 अक्टूबर, 2021 - निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार लोकसभा उप निर्वाचन-2021 में 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं और कोविड पॉजिटिव सस्पेक्टेड मतदाताओं को अनुपस्थित मतदाता की श्रेणी में शामिल किया गया। डाकमत पत्र के नोडल अधिकारी श्री नीरज पाराशर ने बताया कि जिले में कुल 16837 मतदाता थे। बीएलओ के माध्यम से ऐसे सभी मतदाताओं को फॉर्म 12 डी, पावती तथा निर्वाचन आयोग की अपील साथ में दी गई और उनके सामने विकल्प रखा कि वह या तो बूथ पर या घर पर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस दल में 2 मतदान अधिकारी, एक सेक्टर ऑफिसर, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक वीडियोग्राफर तथा एक सुरक्षा कर्मी शामिल थे। उन्होंने बताया कि डाक मतपत्र देने की प्रक्रिया बीएलओ द्वारा मतदाता के घर पर जाकर की गई थी तथा इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई थी। उन्होंने बताया कि कोई मतदाता सूचना के बाद भी घर पर अनुपस्थित रहता है तो उसके घर पर नोटिस चस्पा कर मतदाता को अगली तारीख दी गई थी तथा अवगत कराया जावेगा कि यदि वह उस दिनांक में अनुपस्थित रहा तो वह मतदान प्रक्रिया से वंचित हो जावेगा। नोडल अधिकारी श्री पाराशर ने बताया कि कुल 3356 मतदाताओं द्वारा घर पर डाक मतपत्र के द्वारा दल के माध्यम से मतदान की सहमति दी गई। खंडवा जिले में ऐसे अनुपस्थित मतदाताओं से मतदान का कार्य 17 अक्टूबर से प्रारंभ किया गया तथा 21 अक्टूबर तक 94 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को जिले में चिन्हित 3356 मतदाताओं में से 3154 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यह मतपत्र जिला कोषालय में सुरक्षित रखे गए हैं।

No comments:

Post a Comment