AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 October 2021

विदेशी पटाखे के भण्डारण, विक्रय, वितरण पर निगरानी व कार्यवाही के लिए संयुक्त दल गठित

 विदेशी पटाखे के भण्डारण, विक्रय, वितरण पर निगरानी व कार्यवाही के लिए संयुक्त दल गठित

खण्डवा 27 सितम्बर, 2021 - मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा विदेशी पटाखे के भण्डारण, विक्रय एवं वितरण पर निगरानी, कार्यवाही एवं ई कामर्स साईटों पर विदेशी पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर निगाह रखे जाने तथा नियमों में उल्लंधन किये जाने पर वैधानिक कार्यवाही किए जाने तथा चिनी एवं अन्य विदेशी निर्मित सभी प्रकार के पटाखों के भण्डारण, परिवहन तथा विक्रय पूर्ण रूप से वर्जित किया जाकर उल्लंघनकर्ता पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में अपर जिला दण्डाधिकारी श्री एस.एल. सिंघाडे ने इन निर्देशों के तहत निरीक्षण एवं कार्यवाही के लिए थाना क्षेत्रवार संयुक्त दल गठित किया गया है। जारी आदेश अनुसार थाना सिटी कोतवाली, मोघट रोड एवं पदमनगर के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी खण्डवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक को दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा छैगांवमाखन एवं जावर थाने के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी खण्डवा एवं उप पुलिस अधीक्षक को, थाना धनगांव के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी खण्डवा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मूंदी को, थाना पिपलौद के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी खण्डवा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरसूद को, थाना पंधाना के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी पंधाना एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय खण्डवा को दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह थाना मूंदी, मांधाता एवं नर्मदानगर के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुनासा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मूंदी को तथा थाना खालवा, हरसूद एवं बलड़ी (किल्लौद) के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी हरसूद एवं अनुविभागीय अधिकारी हरसूद को दायित्वा सौंपा गया है। दल आयुध एवं विस्फोटक अधिनियम तथा पत्रों में निहित प्रावधानों के तहत निरीक्षक कर कार्यवाही करेंगे। 

No comments:

Post a Comment