AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 22 October 2021

मतदाता को पहचान के लिए 11 निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक दिखाना होगा

 मतदाता को पहचान के लिए 11 निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक दिखाना होगा

खण्डवा 22 अक्टूबर, 2021 - खण्डवा लोकसभा उप निर्वाचन के लिए मतदान 30 अक्टूम्बर को सम्पन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन में मतदाता की पहचान के लिए जो 11 दस्तावेज मान्य किए गए है, उनमें फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्र के साथ साथ भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेंस, बैंक व पोस्ट ऑफिस की पासबुक, पेन कार्ड, मनरेगा का जॉबकार्ड, स्वास्थ्य बीमा का स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन संबंधी दस्तावेज, आधार कार्ड, सांसद, विधायक व विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी परिचय पत्र, राज्य/केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र व एन.पी.आर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड को शामिल किया गया है।

No comments:

Post a Comment