AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 23 October 2021

मतदान दलों का प्रशिक्षण जारी

 मतदान दलों का प्रशिक्षण जारी 


खण्डवा 23 अक्टूबर, 2021 - अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दलों को निर्देश दिए है कि पूरी जवाबदेही और सजगता के साथ चुनावी प्रशिक्षण प्राप्त करें। किसी भी तरह की शंका होने पर तत्काल मास्टर ट्रेनर से उसका समाधान समझ लें। समूची चुनावी प्रक्रिया में आप लोगों की भूमिका बेहद अहम है। इसलिए पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें। इस सिलसिले में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने केन्द्रीय विद्यालय पहुंचकर यहां जारी प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन किया। ज्ञात रहे कि लोकसभा उप निर्वाचन के लिए आगामी 30 अक्टूम्बर को मतदान सम्पन्न होगा। मतदान के लिए नियुक्त सभी पीठासीन अधिकारी व उनके मतदान दलों के अधिकारियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण केन्द्रीय विद्यालय एवं एस.एन. कॉलेज में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित मतदान दलों के अधिकारियों से कहा गया कि वे प्रशिक्षण में बताई जानकारी को अच्छी तरह समझ लें तथा पीठासीन अधिकारी के प्रशिक्षण के लिए दी गई पुस्तिका का अच्छी तरह अध्ययन कर लें, ताकि मतदान के दिन उन्हें समस्या न आये। 

No comments:

Post a Comment