AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 14 October 2021

मांधाता विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

 मांधाता विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

खण्डवा 14 अक्टूबर, 2021 - विधानसभा क्षेत्र-175 मांधाता के 28 सेक्टर अधिकरियों को जिले के नोडल अधिकारी श्री नीरज पाराशर ने गुरूवार को डाकमत पत्र का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में बताया गया कि उप निर्वाचन में 80 साल की आयु से अधिक आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाता तथा कोविड19 पॉजिटिव/सस्पेक्टेड मतदाताओं को भी अनुउपस्थित श्रेणी का मतदाता मानकर डाकमत पत्र के द्वारा मतदान कराया जावेगा। डाक मतपत्र देने की प्रक्रिया मतदान दल द्वारा मतदाता के घर पर जाकर की जावेगी तथा इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। यदि कोई मतदाता सूचना के बाद भी घर पर अनुउपस्थित रहता है तो उसके घर पर नोटिस चस्पा कर मतदाता को अगमन की अगली तारीख दी जावेगी तथा अवगत कराया जावेगा कि यदि वह उस दिनांक में अनुउपस्थित रहा तो वह मतदान प्रक्रिया से वंचित हो जावेगा। इस अवसर पर मांधाता कें तहसीलदार श्री पाटीदार तथा मास्टर ट्रेनर श्री अखिलेश वर्मा भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment