AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 13 October 2021

स्वीप अभियान के तहत लोगों को मतदान के प्रति किया जा रहा जागरूक

 स्वीप अभियान के तहत लोगों को मतदान के प्रति किया जा रहा जागरूक



खण्डवा 13 अक्टूबर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन-2021 संसदीय क्षेत्र 28-खंडवा के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुनासा में रंगाली प्रतियोगिता आयोजित की गई। मतदाताओं को रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान करने की अपील की गई। सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री नीरज पाराशर ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अभिषेक ने प्राप्त किया। जबकि द्वितीय स्थान श्रुति एवं तृतीय स्थान रंजना ने प्राप्त किया। सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री पाराशर ने सभी प्रतिभागी छात्रों को बधाई दी। इसी प्रकार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कावेरी विहार कॉलोनी आनंद नगर खण्डवा के गरबा पंडाल में उपस्थित मात्र शक्तियों द्वारा निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प दिया। इसके अलावा मतदाता जागरूकता वाहन से ग्राम अहमदपुर क्षेत्र में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा जिला अस्पताल के बी-ब्लॉक में डीएचओ डॉ. एन.के. सेठिया ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं को मतदान करने संबंधी शपथ दिलाई गई।

No comments:

Post a Comment