AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 19 October 2021

लोकसभा उप निर्वाचन के दौरान मतगणना स्थल पर कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त

 लोकसभा उप निर्वाचन के दौरान मतगणना स्थल पर कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त

खण्डवा 19 अक्टूबर, 2021 - खण्डवा लोकसभा उप निर्वाचन के लिए जिले के 3 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 2 नवम्बर को मतगणना शासकीय आदर्श महाविद्यालय नहाल्दा में सम्पन्न होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने मतगणना स्थल के बाहर तथा भीतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की नियुक्ति की है। जारी आदेश अनुसार मतगणना स्थल के भीतर संयुक्त कलेक्टर श्री अरविन्द चौहान को कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा मतगणना स्थल के बाहर के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री कुमार शानू देवड़िया को कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी 2 नवम्बर को प्रातः 6 बजे मतगणना स्थल शासकीय आदर्श महाविद्यालय नहाल्दा में अपनी उपस्थिति देंगे तथा मतगणना समाप्ति तक कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे। 

No comments:

Post a Comment