ग्राम गुड़ी में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता कार्यक्रम
खण्डवा 7 अक्टूबर, 2021 - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के चेयरमेन न्यायमूर्ति श्री यू.यू. ललित, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मो. रफीक, चेयरमेन न्यायमूर्ति श्री प्रकाश श्रीवास्तव व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के सदस्य सचिव श्री धरमिन्दर सिहं राठौर, के मार्गदर्शन व निर्देशन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री पी.सी. आर्य की अध्यक्षता व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया की निर्देशन व जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेश मण्डलोई के समन्वय व सहभागिता में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर से प्राप्त दिशा निर्देश के पालन में अखिल भारतीय स्तर पर भारत के अमृत महोत्सव के तहत 14 नवम्बर तक विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत 7 अक्टूबर को ग्राम गुड़ी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पैरालीगल वालेंटियर्स श्री गणेश कानडे, श्रीमति कविता पटेल व सुश्री नेहा बैरागी उपस्थित थें।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के प्रभारी अध्यक्ष श्री पी.सी. आर्य द्वारा बताया कि यह शिविर आप लोगों को विधिक जानकारी व कानून से अवगत कराने के लिए किया जा रहा है। साथ ही उनके द्वारा बताया कि विधिक रूप से साक्षर व्यक्ति अपने अधिकारों व विधिक हितों का संरक्षण ठीक ढंग से कर सकने में सक्षम होता है। साथ ही उनके द्वारा बताया कि विधिक साक्षरता का महत्व कानून से संबंधित इतनी क्षमता से है जो किसी कानूनी समाज में अर्थपूर्ण जीवन जीने के लिए जरूरी हो, विधिक रूप से निरक्षर व्यक्ति कानून से भय खाता है और उससे दूर भागता है इसलिए आज के जीवन में विधिक साक्षरता का काफी महत्व बढ़ गया है। साथ ही लोगों को जर,जोरू, जमीन तथा काम को्रध, लोभ, मोह,अंहकार से बचने की सलाह दी तथा बतायी गयी जानकारी सभी अन्य को देने हेतु मार्गदर्शन भी दिया।
इसके साथ ही उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के प्रभारी अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्री पी.सी. आर्य, सचिव हरिओम अतलसिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेमश मण्डलोई द्वारा लोगों को मोटर दुर्घटना अधिनियम, लैंगिंग शोषण, नालसा की वरिष्ठ नागरिक योजना, वरिष्ठ नागरिक के भरण पोषण, ट्रांसजेण्डर के अधिकार, आपदा प्रबंधन, बेगारी व बेघर के अधिकार आदि संबंध में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन श्री गणेश कनाडे ने किया एवं आभार श्री विकास पाराशर ने किया। इसके साथ ही तहसील विधिक सेवा समिति पुनासा द्वारा भी गा्रम उदयपुरा में भारत के अमृत महोत्सव के तहत विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया।
No comments:
Post a Comment