मतदाता जागरूकता के संबंध में दिलाई शपथ
खण्डवा 7 अक्टूबर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन-2021 संसदीय क्षेत्र 28 खण्डवा के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए केलेंडर तैयार किया गया है। सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री विवेक पाण्डे ने बताया कि स्वीप कलेण्डर के अनुसार विधानसभावार स्वीप प्लान की गतिविधियां आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिंगल के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जायेगा। बुधवार को जनजातीय कार्य विभाग खण्डवा के जिला कार्यालय में सभी कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुये निष्पक्ष मतदान करने की शपथ ली गई। साथ ही नगर परिषद मूंदी में ईव्हीएम/व्हीव्हीपेट मशीन का प्रदर्शन कर मतदान की जानकारी दी गई एवं भ्रांतियों का निराकरण किया गया।
No comments:
Post a Comment