AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 7 October 2021

मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए 28 सेक्टर अधिकारी नियुक्त

 लोकसभा उप निर्वाचन -2021

मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए 28 सेक्टर अधिकारी नियुक्त 

खण्डवा 7 अक्टूबर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन को व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र खण्डवा, मांधाता व पंधाना के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए है। इन अधिकारियों को निर्देष दिए गए है कि वे अपने अपने मतदान क्षेत्रों का विस्तृत दौरा करके मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी , रेम्प, दरवाजे, खिड़की, शौचालय, फर्नीचर आदि की व्यवस्था देख लें तथा जो भी कमी हो उस संबंध में रिपार्ट तैयार कर निर्वाचन कार्यालय को भिजवायें। सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने अपने सेक्टर क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का समय समय पर भ्रमण करने के निर्देष दिए गए है। 

जारी आदेश अनुसार मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए 28 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। मांधाता क्षेत्र के ग्राम धनगांव के लिए स.प.चि.क्षेत्र अधिकारी श्री धनसिंह जमरे, मोरटक्का क्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री आर.के. यादव, इनपुन क्षेत्र के लिए स.प.चि. क्षेत्र अधिकारी श्री विष्णु बिरला, ओंकारेश्वर क्षेत्र के लिए स.प.चित्र क्षेत्र अधिकारी श्री अमीन खान, सुलगांव क्षेत्र के लिए स.प.चि. क्षेत्र अधिकारी श्री विमल सोनी, टोंकी/घोघलगांव क्षेत्र के लिए सहायक शल्य डॉ. दिनेश पिपले, अटुटखास/बोराड़ी रैयत क्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री एस.के. कनाड़े, इंधावड़ी पुन./केलवाखुर्द क्षेत्र के लिए स.प.चि. क्षेत्र अधिकारी श्री संतोष बडोदिया, बखरगांव क्षेत्र के लिए सहायक यंत्री श्री जय पाटीदार, देवला रैयत/डुडगांव क्षेत्र के लिए सहायक यंत्री श्री विजेन्द्र कुमार, करोंद क्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री आनन्द कुमार चौरे, अंजनियकला/नवलगांव क्षेत्र के लिए लेखापाल श्री बादशाह सिंह चौरसिया को सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी तरह दामखेड़ा कला/रिछी क्षेत्र के लिए उप संचालक उद्यान श्री राजु बड़वाया, पुनासा/हन्त्या क्षेत्र के लिए स.प.चि. क्षेत्र अधिकारी श्री युवराज सिंह सोलंकी, नर्मदानगर क्षेत्र के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक वास्केल, माकड़कच्छ/उटावद क्षेत्र के लिए प्राचार्य श्री आर.के. प्रधान, टिटवास/नंदाना क्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री पी.सी. पालीवाल, गुलगांव रैयत/डाबरी पुनर्वास क्षेत्र के लिए परि.अधि. श्री रूपसिंह सिसोदिया, बीड़/सिंगाजी पुनर्वास क्षेत्र के लिए अनु. अधि. नर्मदा घाटी विकास प्राधि. श्री ज्योति आनंद, भगवानपुरा/मोहन्याखुर्द क्षेत्र के लिए पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कनाड़े, मूंदी क्षेत्र के लिए कार्यपालन यंत्री श्री एम.एस. मीना, केनूद/गोंडखेड़ा क्षेत्र के लिए स.प.चि. क्षेत्र अधिकारी श्री आर.सी. बोराना, गोंडखेड़ा/चिचलीखुर्द क्षेत्र के लिए स.प.चि. क्षेत्र अधिकारी मो. शब्बीरूद्दीन, बिल्लौद क्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री एन.के. चौरसिया, किल्लौद क्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री आर. मेश्राम, कुकढाल/गड़बड़ीमाल क्षेत्र के लिए स.प.चि. क्षेत्र अधिकारी श्री अशोक धनगर, खामला क्षेत्र के लिए सहायक शल्यज्ञ डॉ. अनिल डाबर और मालूद क्षेत्र के लिए स.प.चि. क्षेत्र अधिकारी श्री राजेश सैनी को सेक्टर अधिकारी के रूप में शामिल किया गया है। 

No comments:

Post a Comment