निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतनें पर शिक्षिका श्रीमती ठाकुर निलंबित
खण्डवा 6 अक्टूबर, 2021 - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में अर्हता तारीख 1 जनवरी, 2021 के आधार पर तैयार निर्वाचक नामावली से ही लोकसभा उप निर्वाचन 2021 के सभी कार्य सम्पादित किये जाना है। इस हेतु श्रीमती मीनाक्षी ठाकुर प्राथमिक शिक्षिका पिपल्याखुर्द विकासखण्ड पंधाना को कार्यभार ग्रहण नहीं किये जाने से निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ है। इस हेतु लोकसभा उप निर्वाचन कार्य मंे लापरवाही बरतनें पर श्रीमती मीनाक्षी ठाकुर को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय खण्डवा रहेगा। निलम्बन काल में इन्हें मूलभूत नियम-53 के अंतर्गत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
No comments:
Post a Comment