AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 6 October 2021

फरार आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित किया

 फरार आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित किया

खण्डवा 6 अक्टूबर, 2021 - पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ने थाना हरसूद के अपराध क्रमांक 65/2021 धारा 420, 120 बी भादवि में फरार आरोपी राजू उर्फ सईद पिता सरीफ निवासी सुभाष वार्ड अजमेरा दालमील के पीछे हरदा पर 5 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति इस आरोपी की गिरफ्तारी करेगा या करायेगा या ऐसी सूचना देगा जिससे आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक खण्डवा द्वारा उपरोक्त राशि से पुरूस्कृत किया जावेगा। इस आरोपी से संबंधित सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 0733-2222690 तथा 7049101036 अथवा थाना प्रभारी हरसूद के मोबाइल नम्बर 9479994721 या एसडीओपी हरसूद के फोन नम्बर 07327-272440 पर दे सकते है।

इसके अलावा थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 648/2021 धारा 363 भादवि में अपहृता बालिका उम्र 17 साल 9 माह निवासी गवली मोहल्ला घासपुरा खण्डवा की दस्तयाबी एवं संदेही आरोपी आयुष पिता संजय मोठे निवासी गवली मोहल्ला घासपुरा खण्डवा की गिरफ्तारी करेगा या करायेगा या ऐसी सूचना देगा जिस पर अपहृता की दस्तयाबी एवं संदेही आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक खण्डवा द्वारा राशि से पुरूस्कृत किया जावेगा। अपहृता व आरोपी की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा। ईनाम के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक खण्डवा का रहेगा। इस आरोपी से संबंधित सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 0733-2222690 तथा 7049101036 अथवा खण्डवा कोतवाली थाना प्रभारी के मोबाइल नम्बर 9479994711 या नगर पुलीस अधीक्षक के मोबाइल नम्बर 9479994703 पर दे सकते है।

No comments:

Post a Comment