लोकसभा उप निर्वाचन-2021खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए 29 सेक्टर अधिकारी नियुक्त
खण्डवा 6 अक्टूबर, 2021 - लोकसभा निर्वाचन को व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए 29 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए है। इन अधिकारियों को निर्देष दिए गए है कि वे अपने अपने मतदान क्षेत्रों का विस्तृत दौरा करके मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी , रेम्प, दरवाजे, खिड़की, शौचालय, फर्नीचर आदि की व्यवस्था देख लें तथा जो भी कमी हो उस संबंध में रिपार्ट तैयार कर निर्वाचन कार्यालय को भिजवायें। सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने अपने सेक्टर क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का समय समय पर भ्रमण करने के निर्देष दिए गए है।
नियुक्त अधिकारियों में कालमुखी सेक्टर के लिए कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. मेहता को नियुक्त किया गया है। इसी तरह कोलगांव सेक्टर के लिए उपयंत्री भूरेलाल गंगराड़े, सहायक यंत्री श्री संतोष चौहान को खुटफल सेक्टर, कार्यपालन यंत्री सेराफिम तिर्कि को भेंसावा सेक्टर, जिला पंजीयक श्री प्रभात कुमार मण्डलोई को सिहाड़ा सेक्टर व सहायक यंत्री श्री पी.के. भण्डारी को खेडीकित्ता सेक्टर, प्राचार्य श्री अरूण ठाकरे को भामगढ़ सेक्टर, उपयंत्री श्री आर.के. जोशी को सतवाड़ा का सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।
इसी तरह उपयंत्री श्री सुधीर कुमार पाराशर को सिवना सेक्टर, सहायक यंत्री श्री सखाराम डाबर को बावडियाकाजी सेक्टर, उपयंत्री श्री सुभाष नागर को बमनगांव आकई सेक्टर, सहायक यंत्री श्री अनुपम गहोई को दीपला सेक्टर, शल्य चिकित्सक डॉ. कड़वा चौहान को सुरज कुण्ड वार्ड सेक्टर, प्रबंधक श्री मनोज रावत को नीलकण्ठेष्वर वार्ड सेक्टर, जिला विपणन अधिकारी श्री रोहित श्रीवास्तव को किषोर कुमार गांगूली वार्ड सेक्टर, सहायक पशु शल्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज मुकुद को साई राम नगर सेक्टर , अंकेक्षण अधिकारी श्री मोहन सिंह दांगी को संतरेदास वार्ड सेक्टर, सहायक शल्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कश्यप को छत्रपति षिवाजी वार्ड सेक्टर व संभागीय लेखापाल श्री नामदेव खातरकर को राम कृष्णगंज वार्ड सेक्टर , सहायक संचालक श्री एच.एस. अरोरा को दीनदयाल उपाध्याय वार्ड सेक्टर, उपयंत्री श्री रविन्द्र गोले को संजय गांधी वार्ड सेक्टर, उपयंत्री श्री रघुनाथ यावतकर को भेरू तालाब सेक्टर का प्रभार दिया गया है।
जबकि सहायक पशु शल्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन तिवारी को पदम कुण्ड वार्ड सेक्टर, उपयंत्री श्री रिदम शाह को महालक्ष्मी वार्ड, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री के.के. अग्रवाल को जाकिर हुसैन वार्ड, सहायक यंत्री श्री कमल सिंह सेन को महात्मा गांधी वार्ड, परियोजना संचालक श्री अनंद सिंह सोलंकी को चन्द्रषेखर वार्ड, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकुश किरण निरंजन को लाल बहादूर शास्त्री वार्ड, उपयंत्री श्री मुकेश रावत को सुभाष चन्द्र वार्ड का सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment