गुरूवार को 3 अभ्यर्थी ने 5 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए
खण्डवा 7 अक्टूबर, 2021 - खण्डवा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा उप निर्वाचन के लिए गुरूवार को कुल 3 अभ्यर्थी ने 5 नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए। जिन अभ्यर्थीयों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए, उनमें श्री राजनारायण सिंह निवासी ग्राम बिजोरामाफी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से 3 नाम निर्देशन पत्र, श्री ज्ञानेश्वर पाटील निवासी संजय नगर-बी बुरहानपुर ने भारतीय जनता पार्टी से 1 नाम निर्देशन पत्र तथा श्री गोपाल सिंह सोलंकी निवासी ग्राम मर्दाना ने रिटर्निंग अधिकारी श्री अनय द्विवेदी के समक्ष प्रस्तुत किए।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11 अक्टूबर को होगी तथा नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर को सम्पन्न होगी। मतदान 30 अक्टूबर को सम्पन्न होगा व मतगणना 2 नवम्बर को होगी।
No comments:
Post a Comment