मतदान दलों को 10 से 12 अक्टूबर तक दिया जायेगा प्रशिक्षण
खण्डवा 7 अक्टूबर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन के लिए गठित मतदान दलों के सदस्यों को प्रशिक्षण जिला स्तर पर 10 से 12 अक्टूबर तक दिया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि यह प्रशिक्षण महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा एवं शासकीय मोतीलाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा में दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण दो शिफ्टों में प्रातः 10 से 1 बजे तक तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक दिया जायेगा। जारी आदेश अनुसार शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.वि. खण्डवा में मतदान दलों को प्राध्यापक शासकीय कन्या महाविद्यालय डॉ. कुलदीप सिंह फरे द्वारा तथा शासकीय मोतीलाल नेहरू उ.मा.वि. खण्डवा में मतदान दलों को प्राध्यापक शासकीय नीलकण्ठेश्वर महाविद्यालय खण्डवा डॉ. अविनाश दुबे द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने सभी मतदान दलों के अधिकारियों को निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने प्रशिक्षण स्थलों के कक्षों को सुबह 9 बजे एवं दोपहर 1ः30 बजे दोनों समय पर प्रतिदिन सेनीटाइज करने के लिए नियमित कर्मचारी की व्यवस्था करने के निर्देश आयुक्त नगर निगम को दिए ताकि प्रशिक्षण कार्यक्रम सुचारू रूप से संपादित हो सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण स्थल पर मास्क, हेण्ड ग्लब्ज एवं थर्मल स्क्रीनिंग एवं पर्याप्त मात्रा में सेनीटाईजर उपलब्ध करायें तथा चिकित्सकों की ड्यूटी भी लगाए। उन्होंने महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा एवं शासकीय मोतीलाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा के प्राचार्य को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण केन्द्र पर कुर्सियां, पीने के लिये पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्राचार्यो को निर्देश दिए कि जिस कक्ष में प्रशिक्षण दिया जायेगा, उस कक्ष के साथ कम से कम दो कमरे रिक्त होना आवश्यक है, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से प्रेक्टिकल प्रशिक्षण दिया जा सकें। इसके साथ ही अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी को प्रशिक्षण स्थल पर सतत् विद्युत प्रदाय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment