AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 5 October 2021

6 अक्टूबर को जिले के विभिन्न स्थानों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन

 6 अक्टूबर को जिले के विभिन्न स्थानों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन

खण्डवा 5 अक्टूबर, 2021 - मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि 6 अक्टूबर को खंडवा शहरी एवं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर नागरिकों को टीका लगाया जायेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि जिन नागरिकों ने अपना कोविड का पहला डोज नहीं लगवाया है वह अपना पहला डोज अवश्य लगवाये और कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिये टीका अवश्य लगवायें। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि कोविड से बचाव के अनुकुल व्यवहार करना होगा। कोविड से बचाव के लिये 28 दिनों के अंतराल से कोवैक्सिन का दूसरा टीका और 84 दिनों के अंतराल से कोविशील्ड का दूसरा टीका लगाया जाता है। जिन नागरिकों के दूसरे टीके की समयावधि पूर्ण हो गई है वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुॅंकर अनिवार्य रूप से दूसरा टीका भी लगवाएँ, यह दोनों ही टीके कोरोना से बचाव की ढाल है। 


No comments:

Post a Comment