AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 3 April 2020

कोविड-19 हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण करेंगे खाद्य अधिकारी

कोविड-19 हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण करेंगे खाद्य अधिकारी

खण्डवा 3 अप्रैल, 2020 -  कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की स्थिति जारी है। लॉकडाउन की स्थिति में शासन द्वारा स्थापित हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 104 और 181 पर लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं की सुनवाई की जा रही है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन सिंह ने बताया कि कन्ट्रोल रूम एवं हेल्पलाइन में प्राप्त खाद्य विभाग संबंधी शिकायतों को सुनकर उनके निराकरण के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष मिश्रा, श्री के.एस. सोलंकी व श्री राधेश्याम गोले की ड्यूटी लगाई गई है। ये अधिकारी कन्ट्रोल रूम में किराना दुकानों पर अधिक मूल्य सामग्री विक्रय जैसी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करेंगे। इन अधिकारियों को ई गवर्नेस कार्यालय स्थित जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम से शिकायतों की जानकारी प्राप्त कर उन पर कार्यवाही करते हुए प्रतिदिन सायं 5 बजे तक शिकायतों के निराकरण की जानकारी अपडेट कराने के निर्देश दिए गए है। 

No comments:

Post a Comment