AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 28 April 2020

चना उपार्जन के लिए 11 केन्द्र बनाए गए

चना उपार्जन के लिए 11 केन्द्र बनाए गए

खण्डवा 28 अप्रैल, 2020 - उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि कृषि विभाग के निर्देश अनुसार चना उपार्जन के लिए जिले में कुल 11 केन्द्र बनाए गए है। इन उपार्जन केन्द्रों में खण्डवा तहसील में सेवा सहकारी समिति टेमीकला क्रमांक 1 को नेशनल वेयर हाउस खण्डवा में उपार्जन करने के लिए अधिकृत किया गया है। जबकि सेवा सहकारी समिति टेमीकला क्रमांक 2 को चौहान एग्रो हाउस खण्डवा में उपार्जन करने के लिए अधिकृत किया गया है। इसी तरह सीता स्टेट वेयर हाउस खण्डवा में उपार्जन का कार्य तहसील सहकारी विपणन संघ मार्केटिंग खण्डवा क्रमांक 1 व 2 करेंगी। जबकि खालवा क्षेत्र में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति आशापुर द्वारा समिति परिसर में तथा आदिम जाति कल्याण समिति खालवा द्वारा उपमण्डी परिसर खालवा में उपार्जन का कार्य किया जायेगा। इसके अलावा सेवा सहकारी समिति छनेरा तथा हरसूद को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी द्वारा मंत्री वेयर हाउस हरसूद में उपार्जन किया जायेगा। इसी तरह सेवा सहकारी समिति मूंदी द्वारा कृषि उपज मण्डी मूंदी में , सेवा सहकारी समिति पंधाना द्वारा कृषि उपज मण्डी पंधाना में , सेवा सहकारी समिति सोमगांव द्वारा संस्था परिसर ग्राम नादिया में उपार्जन का कार्य किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment