AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 26 April 2020

कोरोना योद्धा डॉ. हिना कौशर व डॉ. तिवारी दिन रात कर रहे है स्क्रीनिंग

कोरोना योद्धा डॉ. हिना कौशर व डॉ. तिवारी दिन रात कर रहे है स्क्रीनिंग



खण्डवा 26 अप्रैल, 2020 - कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए जहां एक ओर अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता दिन रात एक कर स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य कर रहे है। जिला मुख्यालय पर गठित मेडिकल मोबाइल यूनिट में कार्यरत डॉ. पर्व तिवारी एवं डॉ. हिना कौशर अंसारी दिन रात मेहनत कर खण्डवा से गुजरने वाले मजदूरों की स्क्रीनिंग कर रहे है। संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए दोनों ही चिकित्सक अपने परिवार से दूर रहकर कार्य कर रहे है। अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए डॉ. तिवारी पिछले एक महीने से लगातार रात्रि 8 से सुबह 8 बजे तक रात्रि कालीन ड्यूटी करते हुए लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे है। रात्रि में भी कही से स्क्रीनिंग के लिए बुलावा आता है तो तुरंत मौके पर पहुंचकर स्क्रीनिंग करते है। इसी तरह डॉ. हिना कौषर सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक दिन मेें ड्यूटी कर रही हैं। भरी गर्मी में दोपहर में जब लोग घर से बाहर निकलने में सोचते है तब डॉक्टर हिना स्क्रीनिंग के लिए पीपीई किट पहनकर स्क्रीनिंग करने पहुंच जाती है। डॉक्टर पर्व तिवारी और डॉ. हिना कौषर खंडवा शहरी क्षेत्र के सभी 50 वार्डों में जाकर वहां खण्डवा जिले के तथा अन्य जिलों से आए लोगों की लगातार स्क्रीनिंग कर रहे हैं। इन दोनों चिकित्सकों के द्वारा अभी तक 2750 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।

No comments:

Post a Comment