AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 24 April 2020

बसों से घर जाने की खुशी दिखी मजदूरों के चेहरों पर

अच्छी खबर

बसों से घर जाने की खुशी दिखी मजदूरों के चेहरों पर

खण्डवा 24 अप्रैल, 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण अन्य जिलों के जो मजदूर खण्डवा व हरसूद के रेन बसेरा व अन्य आश्रय स्थलों में रूके हुए थे, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा कुल 6 वाहनों से खण्डवा से सतना, रीवा, डिंडोरी, ग्वालियर, बैतूल के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर सभी मजदूरों को खण्डवा सर्किट हाउस के पास स्थित छात्रावास परिसर से खाना खिलाकर रवाना किया गया। अपने घरों के लिए बस से जाने की खुशी मजदूरों के चेहरे पर स्पष्ट दिख रही थी। बिहार के जहानाबाद जिले के निवासी चंदन चौहान ने बताया कि वह नासिक में मजदूरी करता था, अचानक लॉकडाउन होने से फैक्ट्री मालिक ने सभी मजदूरों को नौकरी से निकाल दिया। खाने पीने व रूकने की समस्या को देखते हुए नासिक से पैदल ही खण्डवा आ गए इतने लम्बे समय से पैदल चलने से पैरो में छाले पड़ गए थे। गुरूवार को खण्डवा आये तो यहां जिला प्रशासन ने खाना खिलाकर छात्रावास में रूकवा दिया और आज बस से प्रदेश की सीमा तक बस से छुड़वाने की व्यवस्था कर दी। चंदन बताता है कि नासिक से यहां तक आने में बहुत परेशानी हुई अब खण्डवा से बस से मध्यप्रदेश की सीमा तक जाने में कोई परेशानी नही होगी। इसी तरह बिहार के अर्बल जिले के मजदूर सतेन्द्र पासवान ने भी बताया कि खण्डवा तक आने में बहुत परेशानी हुई, लेकिन खण्डवा जिला प्रशासन ने मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था करके समस्या हल कर दी। इसके अलावा नासिक से आए जसवंत चौहान ने भी खण्डवा जिला प्रशासन द्वारा बसों से मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की सराहना की।   

No comments:

Post a Comment