AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 25 April 2020

पहाड़ी पर चढ़कर तलाशा नेटवर्क, और गरीबों को दी नगद आर्थिक मदद

अच्छी खबर

पहाड़ी पर चढ़कर तलाशा नेटवर्क, और गरीबों को दी नगद आर्थिक मदद
निराश्रित पेंशन, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, छात्रवृत्ति की राशि का किया भुगतान

खण्डवा 25 अप्रैल, 2020 - लॉकडाउन के कारण लोग घरों से बाहर नही निकल पा रहे है, जिससे गरीब वर्ग के लोग उनके खातों में जमा निराश्रित पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, जैसी राशियों का आहरण नही कर पा रहे है। शासन के दिशा निर्देश अनुसार बैंकों के बिजनेस करस्पोंडेंट के माध्यम से गरीब वर्ग के लोगों को पेंशन व मनरेगा की मजदूरी व विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, उज्जवला गैस हितग्राहियों को दी जाने वाली राशि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि, जनधन खातों में जमा राशि का भुगतान संबंधित हितग्राहियों के घर जाकर एवं पंचायतों के माध्यम से किया जा रहा है। 
  एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाड़े ने बताया कि खालवा विकासखण्ड के दूरस्थ आदिवासी बहुल ग्राम पटाजन में इंटरनेट नेटवर्क न आने के कारण वहां के पंचायत सचिव एवं बैंक के बिजनेस करस्पोंडेंट  श्री मोहन पंवार ने महेलू व खातेगांव के पास स्थित उँची पहाड़ी पर जाकर नेटवर्क तलाशा, वहां नेटवर्क मिलने से पंचायत सचिव व बीसी श्री पंवार ने ग्रामीणों के खातों में जमा राशि का भुगतान गरीब व परेशान ग्रामीणों को किया। एसडीएम हरसूद डॉ. झाडे ने बताया कि खातेगांव पंचायत सचिव श्री मझहर खान व बीसी श्री पंवार ने लगभग 900 फिट उँची पहाड़ी पर चढ़कर ग्रामीणों के खातों से प्रधानमंत्री सम्मान निधि, रोजगार गारंटी योजना की मजदूरी, उज्जवला योजना , गरीब ग्रामीण के खाते में जमा पेंशन राशि व जनधन खातों में जमा राशि निकालकर संबंधित हितग्राहियों को भुगतान किया। बिजनेस करस्पोंडेंट श्री मोहन पंवार ने बताया कि पटाजन के साथ साथ महेलू, खातेगांव, विक्रमपुर, समजगढ़ व विचपुरी गांवों के 356 से अधिक लोगों के खातों से लगभग 7 लाख रूपये निकालकर संबंधित ग्रामीणों को दिए गए, ताकि वे अपनी जरूरत की सामग्री खरीद सके एवं उनकी परेशानी दूर हो सके।

No comments:

Post a Comment