AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 26 April 2020

खण्डवा शहर में लॉकडाउन का पालन करायेंगे 25 सेक्टर अधिकारी

खण्डवा शहर में लॉकडाउन का पालन करायेंगे 25 सेक्टर अधिकारी

खण्डवा 26 अप्रैल, 2020 - कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर पालिका निगम क्षेत्र खण्डवा के अंतर्गत आने वाले सभी 50 वार्डो में प्रभावी लॉकडाउन तथा आवागमन निषेध को सुनिश्चित किये जाने के लिए सेक्टर अधिकारी तैनात किए गए है। ये सेक्टर अधिकारी प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे तथा सायं 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक उन्हें आवंटित वार्ड के मुख्य मार्ग के साथ साथ  वार्ड के भीतर स्थित कॉलोनी व मोहल्लो में भी भ्रमण करेंगे तथा पुलिस के सहयोग से उनके वार्ड में लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करेंगे। ये सेक्टर अधिकारी प्रतिबंधित क्षेत्र में व्यक्तियों के घूमते पाये जाने पर सर्वप्रथम उन्हें समझाइश देंगे तथा समझाने के उपरांत भी न मानने की दशा में उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेंगे। ये सेक्टर अधिकारी उन्हें आवंटित वार्ड की सीमा में किसी भी स्थान से पलायन कर आने वाले व्यक्ति व परिवारों पर सतत् नजर रखेंगे तथा ऐसे व्यक्ति या परिवार मिलने पर उनसे आवश्यक पूछताछ कर सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय के दल से समन्वय कर उनका आवश्यक चिकित्सकीय परीक्षण करावेंगे। इसके बाद शासन द्वारा नियत स्थान पर उनके ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। सेक्टर अधिकारी पुलिस विभाग से सम्पर्क कर उनके द्वारा गठित वालेन्टियर्स का सहयोग भी प्राप्त करेंगे। वार्ड क्रमांक 1 से 26 के लिये नायब तहसीलदार श्री नितिन चौहान एवं वार्ड क्रमांक 27 से 50 तक के लिए नायब तहसीलदार श्री कुनाल अवास्या समन्वयक होंगे। 
       जारी आदेश अनुसार गणेशगंज एवं रणजीत वार्ड के लिए निरीक्षक कार्यालय सहायक संचालक मत्स्य श्री अभिषेक सोनी को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सूरजकुण्ड वार्ड एवं नीलकण्ठेश्वर वार्ड के लिए सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री भूरेसिंह निगवाल को, किशोर कुमार गांगुली वार्ड एवं लोकनायक जय प्रकाश नारायण वार्ड के लिए अ.वि.अ.ग्रा.या. से. श्रीमती अनामिका माईकल को, संत विनोभा भावे वार्ड व सांईराम नगर वार्ड के लिए उपयंत्री ग्रा.या.से. श्री हरिप्रसाद मालवीया को, डॉ. अम्बेडकर वार्ड व संत रैदास वार्ड के लिए कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण श्री एस.के. कनाडे को, सरोजनी नायडू वार्ड व महाराणा प्रताप वार्ड के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी न.घा.वि. प्रा. श्री राजेश गुप्ता को, सरदार भगतसिंह वार्ड व छत्रपति शिवाजी वार्ड के लिए सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती नविता शिवहरे को, गुरूनानाक वार्ड व कहारवाडी वार्ड के लिए उपयंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ओ.पी. राठौर को तैनात किया गया है। इसी तरह सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड व रामकृष्ण गंज वार्ड के लिए सहायक यंत्री कार्यालय लो. स्वा. यां. श्री अनुपम गहोई को, राष्ट्रकवि रासखान वार्ड व रामगंज वार्ड के लिए उपयंत्री जल संसाधन श्री पी.सी. पालीवाल को सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया।
        इसी तरह पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड व हाटकेश्वर वार्ड के लिए सहायक संचालक मत्स्य श्री ओ.पी. वर्मा को, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड व कुण्डलेश्वर वार्ड के लिए उपयंत्री कार्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री रवि दरबार को, भवानी माता वार्ड व स्व.प्रेमचंद जैन वार्ड के लिए सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री अमित दुबे, दादा धुनिवाला वार्ड व संजय गांधी वार्ड के लिए अ.वि.अ. सुक्ता कार्यालय कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सुश्री सपना मण्डलोई, पदमकुण्ड वार्ड व भैरोतालाब वार्ड के लिए सहायक अभियंता कार्यालय कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सुश्री मेघा चौरे, स्वामी विवेकानंद वार्ड व संतोषी माता वार्ड के लिए उपयंत्री कार्यालय कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री बी.के. गुप्ता, लोकमान्य तिलक वार्ड व वीर रानी दुर्गावती वार्ड के लिए परियोजना संचालक उप संचालक श्री आनंद सिंग सोलंकी, महालक्ष्मी माता वार्ड व हजरत खानशाहवली वार्ड कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण श्री राजेश मेश्राम, सिंधु सम्राट दाहिर सैन वार्ड व रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड के लिए सहायक संचालक कार्यालय उपसंचालक कृषि श्री सुरसिंह मोरे, महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड व अमर शहीद अशफाक उल्लाह वार्ड के लिए सहायक संचालक कार्यालय उपसंचालक कृषि श्री एल.एस. निगवाल को दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा डॉ. जाकीर हुसैन वार्ड व हरिगंज वार्ड के लिए परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री रूपसिंह सिसौदिया को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है। पं. रामनारायण उपाध्याय वार्ड व जवाहरगंज वार्ड के लिए उपयंत्री कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री रघुनाथ यावतकर को, अमर शहीद चंन्द्रशेखर वार्ड व महात्मागांधी वार्ड के लिए सहायक यंत्री कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण श्री जय पाटीदार को, रामेश्वर वार्ड व लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के लिए श्रम निरीक्षक कार्यालय श्रमपदाधिकारी श्री नवीन किरार को, नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड व आनंद नगर वार्ड के लिए वाणिज्यिक कर अधिकारी कार्यालया वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री के.के. मौर्य को सेक्टर अधिकारी के रूप में दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा रिजर्व अधिकारी के रूप में वाणिज्यिक कर अधिकारी कार्यालय संभागीय आयुक्त वाणिज्यिक कर अधिकारी श्रीमती ज्योति रानी ब्राम्हे, सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री रमेश भास्कले, सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री सुशील मंगल , सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री दिलीप राठौर को , कृषि विकास अधिकरी श्री ईश्वर वास्कले को, कृषि विकास अधिकारी श्री जितेन्द्र दादोरिया को, कृषि विकास अधिकारी श्री धु्रव कुमार तारे को, कृषि विकास अधिकारी श्री मयाराम पटेल को, कृषि विकास अधिकारी श्री जितेन्द्र सोलंकी को एवं कृषि विस्तार अधिकारी श्री लखन खातवे को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

No comments:

Post a Comment