AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 April 2020

खड़कपुरा-इमलीपुरा कन्टेन्मेंट क्षेत्र का विस्तार किया गया

खड़कपुरा-इमलीपुरा कन्टेन्मेंट क्षेत्र का विस्तार किया गया
गणेष मंदिर के पास पड़ावा क्षेत्र भी कन्टेन्मेंट एरिया घोषित

खण्डवा 29 अप्रैल, 2020 -  मंगलवार रात्रि में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने गणेष मंदिर के पास पड़ावा क्षेत्र को नया कन्टेन्मेंट एरिया घोषित किया है। इसके साथ ही पूर्व से घोषित खड़कपुरा-इमलीपुरा कन्टेन्मेंट क्षेत्र की सीमा का पुनः निर्धारण किया गया है। जारी आदेष अनुसार इस कन्टेन्मेंट क्षेत्र की सीमा में शेर तिराहे से अमीर मेडिकल, षिवाजी चौक, पत्ती बाजार चौक, मोघट थाना भवन, शक्कर तालाब क्षेत्र, रामेष्वर टेकरा, रामेष्वर पुलिया, विजेता चौक, तीन पुलिया, सिनेमा चौक, दूध गली, केवलराम चौराहा , घटाघर , नगर निगम तिराहा, शेर तिराहा के दायरे में आना वाला नगरीय क्षेत्र शामिल है।  
         कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि कन्टेन्मेंट क्षेत्र के सभी घरों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र अनुसार कराया जायेगा। कन्टेनमेंट क्षेत्र के सर्विलांस के लिए अधिकारियों का दल गठित किया गया है, जिसमें इन्सीडेंट कमाण्डर के रूप में एसडीएम खण्डवा श्री संजीव पाण्डेय तैनात रहेंगे। इनके साथ राजस्व अधिकारी, तहसीलदार श्री प्रताप सिंह आगास्या, पुलिस अधिकारी सीएसपी श्री ललित गठरे तथा नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह को भी तैनात किया गया है। उल्लेखनीय है कि कन्टेनमेंट एरिया में पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस क्षेत्र के सभी निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। 

No comments:

Post a Comment