AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 24 April 2020

ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार गारंटी योजना में मिल रहा है रोजगार

ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार गारंटी योजना में मिल रहा है रोजगार 

खण्डवा 24 अप्रैल, 2020 - लॉकडाउन के दौरान भारत सरकार की गाईड लाइन अनुसार प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 की संक्रमण की संभावना वाले क्षेत्रों को छोड़कर शेष ग्राम पंचायतों में रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्रामीणों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार खण्डवा जिले में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए स्थानीय परिस्थितियों का आंकलन कर जल संरक्षण, जल संवर्धन, कृषि , सिंचाई गतिविधियां, व्यक्ति मूलक कार्य प्रारंभ किए गए है। उन्होंने बताया कि जिले की 7 जनपद पंचायत की 422 ग्राम पंचायतों में सभी जॉब कार्डधारी परिवारों के वयस्क श्रमिकों को एवं बाहरी राज्य से जिले में आये 13782 श्रमिकों को प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य प्रारंभ करवाये गये है। श्रमिकों को 1 अप्रैल 2020 से प्रचलित मजदूरी दर 190 रूपये के मान से प्रतिदिवस मजदूरी भुगतान किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment