AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 24 April 2020

शुक्रवार को प्राप्त 12 रिपोर्ट निगेटिर्व आइं, अब तक कुल 220 सेम्पल निगेटिव

शुक्रवार को प्राप्त 12 रिपोर्ट निगेटिर्व आइं, अब तक कुल 220 सेम्पल निगेटिव 

खण्डवा 24 अप्रैल, 2020 - कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए उनके सेम्पल लेकर प्रयोगशालाओं को भेजे जा रहे है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि कुल 12 संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट शुक्रवार को प्राप्त हुई, सभी 12 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आईं है। उन्होंने बताया कि अभी तक कोरोना जांच की कुल 220 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं। अभी कुल 83 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 4 व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन किया गया है, इस तरह अबतक कुल 420 व्यक्ति होम क्वारेंटाइन किए जा चुके है। शुक्रवार को कोरोना के संदिग्ध लोगों में से 27 की होम क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण हो गई। आज कुल 14 सेम्पल जांच हेतु प्रयोगशाला को भेजे गए है, अब तक कुल 338 सेम्पल कोरोना जांच के लिए प्रयोगशालाओं को भेजे जा चुके है। 

No comments:

Post a Comment